BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश से सहयोग मांगा भारत ने
प्रणब मुखर्जी
बांग्लादेश में लगातार कई चरमपंथियों के शरण लेने की रिपोर्टें आती रही हैं
बांग्लादेश में हैदराबाद में हुए धमाकों से जुड़े एक संदिग्ध की गिरफ़्तारी की रिपोर्टों के बीच भारत सरकार ने बांग्लादेश से आतंकवाद से मुक़ाबले के लिए सहयोग मांगा है.

विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि चरमपंथी घटनाओं से निपटने के लिए बांग्लादेश से सहगोय मांगा गया है.

उन्होंने कहा ' गृह सचिव स्तर की बातचीत के दौरान हमने उन्हें ऐसे लोगों की सूची भी दी जो उग्रवादी और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हैं. हम उनसे सहयोग की अपेक्षा करते हैं. '

यह पूछे जाने पर कि क्या भारत ने बांग्लादेश में गिरफ़्तार संदिग्ध शरीफुद्दीन उर्फ अबू हमज़ा का मामला उठाया है तो मुखर्जी का कहना था ' हम उनसे सहयोग चाहते हैं. '

उल्लेखनीय है कि कई अख़बारों ने एक दिन पहले इस ख़बर को प्रमुखता से छापा है कि अबू हमज़ा को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

भारत में इंटलीजेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने भी हमज़ा की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.

वैसे हैदराबाद में हमज़ा के पुलिस रिकार्ड्स के मुताबिक वो नब्बे के दशक में मध्य पूर्व चला गया था और बाद में वो बांग्लादेश आ गया जहां से वो कथित रुप से आईएसआई की मदद से भारत में चरमपंथी गतिविधियां चला रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बांग्लादेश में कई जगहों पर छापे
24 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
धमाकों के पीछे बाहरी हाथ: राजशेखर
26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>