|
हैदराबाद विस्फोट मामले में गिरफ़्तारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैदराबाद में पिछले हफ़्ते हुए दो धमाकों के सिलसिले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ़्तार किया है. इनमें से दो स्थानीय और दो महाराष्ट्र के हैं. हैदराबाद के पुलिस आयुक्त बलविंदर सिंह ने कहा कि इनके ख़िलाफ़ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इनके अलावा मुख्य संदिग्ध अब्दुल शाहिद उर्फ़ बिलाल सहित 10 अन्य के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज किया गया है. बिलाल के तार बांग्लादेश स्थित चरमपंथी संगठन हरकतुल जिहाद-ए-इस्लामी से जुड़े बताए जाते हैं. बलविंदर सिंह ने बीबीसी को बताया कि गिरफ़्तार लोगों में नईम उर्फ़ समीर, शोएब जागीरदार, इमरान और कलीम शामिल हैं. पूछताछ समीर, शोएब और कलीम दूसरे मामलों में पहले से ही जेल में हैं. पुलिस आयुक्त ने बताया कि ये लोग विस्फोटकों को हैदराबाद लाने वाले नेटवर्क से जुड़े थे. उन्होंने कहा, "हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इन्हीं विस्फोटकों का इस्तेमाल पिछले हफ़्ते हुए धमाकों में किया गया था." हैदराबाद में 25 अगस्त को दो स्थानों लुम्बिनी पार्क ऑडिटोरियम और कोठी इलाक़े में एक चाट की दुकान पर हुए धमाकों में 43 लोग मारे गए थे और 50 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए थे. पुलिस आयुक्त ने कहा, "पिछले दिनों समीर के नार्को टेस्ट के दौरान मिले सुरागों और बाद में उनके इकबालिया बयान के बाद ये गिरफ़्तारियां की गई हैं." जिन अन्य लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है, उनमें अब्दुल बारी उर्फ़ अबु हम्ज़ा, तनवीर, मजीद अहमद, समद, अब्दुल क़ादिर, ख़ाजा, कलीम, रशीद, अज़ीज़ुल हक़, रफ़ीउद्दीन और मंजू शामिल हैं. पुलिस आयुक्त ने बताया कि समीर ने पूछताछ में बताया था कि इसी साल फरवरी में बांग्लादेश से 10 किलो आरडीएक्स हैदराबाद लाया गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें हैदराबाद धमाकों में 42 की मौत26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस धमाकों के पीछे बाहरी हाथ: राजशेखर26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने धमाकों की निंदा की26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस हैदराबाद धमाके: मौत से जूझते राम-रहीम 26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस मुख्यमंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस हैदराबाद के धमाकों में 35 की मौत25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||