|
मुख्यमंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैदराबाद में शनिवार की शाम हुए दो विस्फोटों के बाद मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी ने रविवार को राज्य के सभी राजनीतिक दलों की एक बैठक बुलाई है. रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल सहित गृहमंत्रालय एक टीम वहाँ दौरा करने जा रही है. इस दल में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ फ़ोरेंसिक विशेषज्ञ भी जा रहे हैं. केंद्रीय गृह सचिव मधुकर गुप्ता ने आँध्र प्रदेश के मुख्य सचिव से बात की है और केंद्र की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है. इस बीच राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल सहित कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस विस्फोट की निंदा की है. उल्लेखनीय है कि इन विस्फोटों में 35 से अधिक लोगों के मारे जाने और कोई 61 लोगों के घायल होने की ख़बरें हैं. मुख्यमंत्री रेड्डी ने दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा है कि यह एक चरमपंथी हमला है. उन्होंने राज्य के लोगों से शांति और अमन क़ायम रखने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने विस्फोट के बाद की परिस्थितियों पर विचार करने के लिए रविवार को राज्य के सभी राजनीतिक दलों की एक बैठक बुलाई है. अधिकारियों का कहना है कि मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह बैठक होगी. घटना के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक में स्थिति का जायज़ा लेने के लिए एक बैठक की है. निंदा राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने हैदराबाद में हुए विस्फोटों की कड़ी निंदा की है. केंद्रीय महिला एवं बालविकास मंत्री और आँध्र प्रदेश की कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि यह सिर्फ़ आँध्र प्रदेश पर नहीं बल्कि पूरे देश पर हमला है. तेलगुदेशम पार्टी के नेता येरन नायडू ने भी इस घटना की निंदा की है. भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने इसे आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में केंद्र सरकार की विफलता बताते हुए घटना की उच्च स्तरीय जाँच की माँग की है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार विजय कुमार मल्होत्रा ने कहा है कि सरकार को पोटा जैसे आतंक-निरोधक क़ानून को फिर से लागू करना चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें हैदराबाद में धमाके, 35 लोगों की मौत25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस मक्का मस्जिद धमाके की सीबीआई जाँच 24 मई, 2007 | भारत और पड़ोस पाटिल का घेराव, सीबीआई जाँच की माँग19 मई, 2007 | भारत और पड़ोस हैदराबाद में धमाका, 13 की मौत18 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||