|
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने धमाकों की निंदा की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैदराबाद में हुए बम धमाकों की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने निंदा की है. वहीं विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्र सरकार की आंतरिक सुरक्षा नीति पर सवाल उठाए हैं. राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने कहा है कि ये हमले शांति और सदभाव को बिगाड़ने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि जो ऐसी गतिविधियों में लिप्त हैं, उनके लिए निर्दोष लोगों के जान की कोई कीमत नहीं है. उन्होंने हमले में हताहत हुए लोगों के परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है. प्रधानमंत्री ने धमाकों की निंदा करते हुए लोगों से शांति और सदभाव बनाए रखने की अपील की है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी ने इसे 'आतंकवादी' हमला बताते हुए लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है. केंद्रीय महिला एवं बालविकास मंत्री और आंध्र प्रदेश की कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि यह सिर्फ़ आँध्र प्रदेश पर नहीं बल्कि पूरे देश पर हमला है. तेलगुदेशम पार्टी के नेता येरन नायडू ने भी इस घटना की निंदा की है. आंतरिक सुरक्षा नीति की विफलता विपक्षी दल भाजपा ने धमाकों के लिए केंद्र सरकार की आंतरिक सुरक्षा नीति को ज़िम्मेदार ठहराते हुए इसकी उच्चस्तरीय जाँच कराने की माँग की है. भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने कहा, "हम केंद्र सरकार को लगातार चेतावनी देते आए हैं कि वह आंतरिक सुरक्षा मज़बूत बनाने के लिए पर्याप्त क़दम उठाए लेकिन कांग्रेस की अगुआई वाली सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया. ताज़ा घटना भी आतंकवाद पर यूपीए की लचीली नीति के कारण हुई है." उन्होंने कहा कि सरकार को आतंकवाद विरोधी क़ानून को फिर से लागू करना चाहिए. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के नेता सीताराम येचुरी ने भी बम धमाकों कि निंदा की है. उन्होंने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा, "राज्य सरकार घटना के शिकार हुए लोगों को हर संभव मदद दे और सुरक्षा इंतज़ाम पुख़्ता करे." | इससे जुड़ी ख़बरें हैदराबाद धमाकों में 42 मारे गए, जाँच जारी26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस मक्का मस्जिद धमाके की सीबीआई जाँच 24 मई, 2007 | भारत और पड़ोस पाटिल का घेराव, सीबीआई जाँच की माँग19 मई, 2007 | भारत और पड़ोस हैदराबाद में धमाका, 13 की मौत18 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||