|
गूजरों की महापंचायत दौसा में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलनरत गूजर समुदाय आज एक बार फिर महापंचायत कर रहा है जिसे बड़े शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. दौसा ज़िले में हो रही इस महापंचायत में बड़ी संख्या में गूजर हिस्सा लेने वाले हैं और इसमें विभिन्न राज्यों के गूजर नेता भी शिरकत करने वाले हैं. माना जा रहा है कि इस दौरान गूजर समुदाय राज्य सरकार के समक्ष आरक्षण की अपनी मांग दोहराएगा. गूजर समुदाय ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उन्हें अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग की सिफारिश 12 सितंबर तक नहीं की गई तो वो एक बार फिर जन आंदोलन छेड़ेंगे. उल्लेखनीय है कि क़रीब ढाई महीने पहले दौसा में हुए एक ऐसे ही आंदोलन में दो दर्जन लोगों की मौत हो गई थी और कुछ दिनों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा था. इसे देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं. आस पास के ज़िलों से पुलिस बलों को बुलाया गया है और विभिन्न स्थानों पर रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात की गई है. जयपुर और आगरा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कई स्थानों पर रेल पटरियों के पास भी पुलिस बल तैनात है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के 20 ज़िलों को संवेदनशील घोषित कर दिया गया है और मीणा समुदाय के कुछ परिवार सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं. आरक्षण की मांग को लेकर मीणा और गूजर समुदाय में अनबन रहती है जिसके कारण ऐसे किसी व्यापक आयोजन के दौरान हिंसक घटनाओं की संभावना रहती है. पिछले ढाई महीने में गूजर समुदाय 40 महापंचायतों का आयोजन कर चुके हैं और आखिरी महापंचायत कुछ दिनों में धौलपुर में होने वाली है. आज होने वाली महापंचायत में शामिल होने वाले गूजर नेताओं में प्रमुख हैं, महापंचायत की विशालता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसका पंडाल 30 बीघा ज़मीन में बनाया गया है जबकि मंच क़रीब सौ फीट लंबा बनाया गया है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में गूजरों को आरक्षण राज्य सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें गूजर नेताओं पर हत्या के मामले06 जून, 2007 | भारत और पड़ोस पहले मुक़दमा और अब विचार-विमर्श07 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राजस्थान सरकार को गूजरों की चेतावनी08 जून, 2007 | भारत और पड़ोस रोज़ चार घंटे पढ़ते हैं गूजरों के नेता10 जून, 2007 | भारत और पड़ोस भाजपा के दो गूजर विधायक निलंबित10 जून, 2007 | भारत और पड़ोस मीडिया की भूमिका पर उठे सवाल16 जून, 2007 | भारत और पड़ोस गूजरों ने तीन महीने का समय दिया24 जून, 2007 | भारत और पड़ोस गूजरों ने फिर आंदोलन की चेतावनी दी23 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||