|
हैदराबाद मामले में 'स्केच' जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैदराबाद की पुलिस ने हाल में वहाँ हुए धमाकों के सिलसिले में एक युवक का 'स्केच' जारी किया है जिस पर लुम्बिनी पार्क ऑडिटोरियम में विस्फोटक सामग्री रखने का शक है. इन धमाकों में 43 लोग मारे गए थे और अनेक अन्य घायल हो गए थे. हैदराबाद के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और विशेष जाँच दल का नेतृत्व कर रहे पुन्ना राव ने पत्रकारों को बताया कि लुम्बिनी पार्क में मौजूद और धमाके में घायल हुए एक प्रत्यक्षदर्शी की जानकारी के आधार पर ये 'स्केच' बनाया गया है. 'संदिग्ध की उम्र लगभग 25 साल' प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से पुलिस का कहना है कि कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर की मदद से बनाया गया 'स्केच' लगभग 25 साल के नज़र आने वाले युवक से लगभग 90 प्रतिशत मिलता-जुलता है. पुलिस का कहना है कि युवक का ख़ासा गोरा रंग था और उसका क़द लगभग पाँच फ़ुट, आठ इंच था. सुरक्षा कारणों से प्रत्यक्षदर्शी का नाम गुप्त रखा गया है. राव का कहना था कि जिस दिन धमाके हुए उस दिन लुम्बिनी पार्क में दाख़िल होने के लिए लगभग 590 टिकट बिके थे और उन्हें उम्मीद है कुछ अन्य लोगों ने भी उस व्यक्ति को देखा होगा जिस पर शक किया जा रहा है. पुलिस का कहना था कि प्रत्यक्षदर्शी को संदेह इसलिए हुआ क्योंकि वे अपने अन्य दोस्तों को वहाँ पहचानने के लिए आसपास के लोगों को काफ़ी ग़ौर से देख रहे थे. '20-25 लोगों से पूछताछ'
जिस व्यक्ति पर संदेह किया जा रहा है, पुलिस के अनुसार वह व्यक्ति प्रत्यक्षदर्शी के पास आकर बैठा था और उसके पास एक काले रंग का थैला था. अपने मित्रों को खोजते हुए प्रत्यक्षदर्शी उस जगह से उठकर परे जाकर बैठ गया. धमाका उसी जगह पर हुआ जहाँ ये प्रत्यक्षदर्शी पहले बैठा हुआ था. धमाके में विस्फोटक के साथ इस्तेमाल हुए कील में से एक इस प्रत्यक्षदर्शी के सिर में लगा और वह घायल आवस्था में है. राव का कहना था कि पुलिस ने लुम्बिनी पार्क में उस दिन मौजूद लोगों से अपील की है कि वे इस बारे में कोई जानकारी दे. इस बारे में पुलिस किसी इनाम की घोषणा की करने जा रही है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त का कहना है कि कोठी में हुए धमाके के बारे में फ़िलहाल कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आया है. उन्होंने ये भी कहा कि 20-25 लोगों को पुराने शहर के इलाक़े से हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ चल रही है. |
इससे जुड़ी ख़बरें हैदराबाद धमाकों में 42 की मौत26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस धमाकों के पीछे बाहरी हाथ: राजशेखर26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने धमाकों की निंदा की26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस हैदराबाद धमाके: मौत से जूझते राम-रहीम 26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस मुख्यमंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस हैदराबाद के धमाकों में 35 की मौत25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||