|
धमाकों पर आडवाणी के तेवर तीखे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैदराबाद धमाकों के मामले में लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर लोकसभा में बहस के दौरान विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मनमोहन सिंह सरकार की कड़ी आलोचना की है. आडवाणी ने यूपीए सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया जिसका कांग्रेस सांसदों ने विरोध किया. विपक्ष के नेता ने चरमपंथ से जुड़े पुराने मामले गिनाए और कहा कि किसी भी घटना में केंद्र सरकार की कार्रवाई के बाद कोई ख़ास प्रगति नहीं हुई है. उनका कहना था, "हैदराबाद मे पिछले दिनों भी मक्का मस्ज़िद में ऐसी घटना हुई है और ताज़ा घटना के बारे में खुफ़िया विभागों की जानकारी के बाद भी कोई उपाय नहीं किए गए." इससे पहले जनता दल (यूनाइटेड) के नेता प्रभुनाथ सिंह ने बहस की शुरुआत करते हुए गृह मंत्री शिवराज पाटिल पर निशाना साधा. गृह मंत्री पिछले दिनों में हो रही चरमपंथी घटनाओं पर रोक लगाने में असमर्थ रहे हैं. 'निष्पक्ष जाँच हो' बहस में हिस्सा लेते हुए वामपंथी नेता मोहम्मद सलीम ने कहा कि किसी भी चरमपंथी घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए न कि जांच से पहले किसी वर्ग विशेष को निशाना बनाया जाना चाहिए. सपा नेता मोहन सिंह का कहना था कि पिछले तीन वर्षों में संसद में सबसे अधिक स्थगन प्रस्ताव आतंकवाद के मसले पर ही लाए गए हैं और इसके बावजूद सरकार इन घटनाओं पर नियंत्रण करने मे असफल रही हैं. बहस के बाद गृह मंत्री शिवराज पाटिल पूरे मामले पर बयान देंगे. ग़ौरतलब है कि हैदराबाद में हुए बम धमाकों में 43 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक घायल हो गए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें धमाकों के बारे में कुछ लोगों से पूछताछ28 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस हैदराबाद धमाकों में 42 की मौत26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस धमाकों के पीछे बाहरी हाथ: राजशेखर26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने धमाकों की निंदा की26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस हैदराबाद धमाके: मौत से जूझते राम-रहीम 26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस मुख्यमंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस हैदराबाद के धमाकों में 35 की मौत25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||