|
मायावती ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उत्तर प्रदेश के फर्रुख़ाबाद में रविवार को एक चुनावी रैली में मायावती ने कहा कि वो दो बार प्रधानमंत्री से मिलकर प्रदेश के विकास के लिए आर्थिक पैकेज की मांग रख चुकी हैं लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया है. उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि पैकेज न मिला तो केंद्र सरकार को हटा देंगे. मायावती ने उत्तर प्रदेश के लिए 80 हज़ार करोड़ रुपए के विशेष पैकेज की मांग की है. ग़ौरतलब है कि परमाणु समझौते को लेकर पहले ही वामपंथी दलों और कांग्रेस में तक़रार चल रही है जिसकी वजह से यूपीए सरकार पर संकट माना जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली केंद्र सरकारों ने भी प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया, वे केवल आश्वासन देती रहीं. उनका कहना था कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. बसपा प्रत्याशी के समर्थन में मायावती ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक पैकेज मांगने के साथ ही हमने कई पत्र लिखे लेकिन केंद्र से कोई जवाब नहीं आया. मायावती का कहना था कि केंद्र सरकार को जगाने के लिए हमारी ओर से पत्र लिखे जाते रहेंगे, तब भी न मानें तो इन्हें हटा देंगे. बसपा केंद्र में आएगी, तब प्रदेश के लिए कुछ मांगना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने 40 वर्ष के शासन में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यकों और अन्य लोगों के हित का कोई ध्यान नहीं रखा और जनता को उनके सही अधिकार नहीं दिए. मायावती ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उसकी ग़लत नीतियों के कारण ही प्रदेश विकास के नाम पर पिछड़ता गया. मायावती ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सलमान खुर्शीद को भी निशाना बनाया. | इससे जुड़ी ख़बरें मायावती ने की सोनिया से मुलाक़ात25 मई, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में कृषि नीति वापस23 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस राज्यपाल के फ़ैसले के ख़िलाफ़ आवेदन05 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस क़ानून-व्यवस्था के लिए 'अनोखी' पहल22 जून, 2007 | भारत और पड़ोस मायावती, मिश्र के ख़िलाफ़ याचिका ख़ारिज13 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति चुनाव में मायावती यूपीए के साथ12 जून, 2007 | भारत और पड़ोस मायावती मामले पर फ़ैसला टला11 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||