|
'विस्फोटक पदार्थों की पहचान हुई' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आंध्र प्रदेश के पुलिस आयुक्त ने कहा है कि हैदराबाद बम धमाकों में इस्तेमाल किए गए विस्फोटक पदार्थों की पहचान कर ली गई है और इससे धमाकों के लिए ज़िम्मेदार लोगों तक पहुँचा जा सकेगा. पुलिस आयुक्त बलविंदर सिंह ने कहा, "जाँच चल रही है, रासायनिक जाँच हो चुकी है. अमोनियम नाइट्रेट है और टाइमर आम घड़ी है." जानकार पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये पदार्थ नागपुर की एक कंपनी में बना था और उसके मालिक़ से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा नलगोंड़ा ज़िले में भी कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है. लेकिन सरकार ने औपचारिक तौर पर इन लोगों की गिरफ़्तारी की बात नहीं की है. बंद का मिलाजुला असर उधर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आंध्र प्रदेश बंद का मिलाजुला असर देखा गया. बंद के कारण हैदराबाद में आम जीवन प्रभावित हुआ. आम लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखकर हैदराबाद धमाकों के ख़िलाफ़ अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की. धमाकों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए घटनास्थल पर जाकर लोगों ने फूल चढ़ाए. वहीं तेंलगाना के दूसरे ज़िलों में बंद का असर आंशिक रहा. भाजपा के विधायक किशन रेड्डी ने कहा कि सभी समुदायों के लोगों ने इस बंद में हिस्सा लिया. उधर करीब छह जगहों पर बम होने की ख़बरें मिली. इसमें सरकारी सचिवालय समेत कुछ अन्य भवन शामिल थे. लेकिन पुलिस ने तलाशी के बदा कहा कि ये सारी सूचनाएँ ग़लत थी और वहां कोई बम नहीं मिला. आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री को रोशय्या ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के विशेष सचिव एमएल कुमावत इस पूरे मामले की छानबीन की निगरानी कर रहे हैं क्योंकि इसमें केंद्रीय और राज्य दोनों की जाँच एजेंसियाँ शामिल है. हैदराबाद धमाकों में मारे गए लोगों की याद में एक सभा भी आयोजित हुई जिसमें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी हिस्सा लिया. |
इससे जुड़ी ख़बरें हैदराबाद धमाकों में 42 की मौत26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस धमाकों के पीछे बाहरी हाथ: राजशेखर26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने धमाकों की निंदा की26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस हैदराबाद धमाके: मौत से जूझते राम-रहीम 26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस मुख्यमंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस हैदराबाद के धमाकों में 35 की मौत25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||