BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 26 अगस्त, 2007 को 20:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रधानमंत्री ने की सुरक्षा व्यवस्था पर बैठक
विस्फोट का शिकार एक व्यक्ति और उसके परिजन
भीड़ भरे दो इलाक़ों में किए गए थे विस्फोट
हैदरबाद बम धमाकों के एक दिन बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया है.

इस बैठक में गृहमंत्री शिवराज पाटिल, सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन, गृहसचिव मधुकर गुप्ता, कैबिनेट सचिव केएम चंद्रशेखर और ख़ुफ़िया विभाग के प्रमुख पीसी हालदार मौजूद थे.

इस बैठक से पहले गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने हैदराबाद से लौटने के बाद प्रधानमंत्री सिंह को वहाँ की स्थिति का विवरण दिया.

उल्लेखनीय है कि हैदराबाद के दो भीड़ भरे इलाक़े में शनिवार की रात हुए धमाकों में 42 लोगों की मौत हो गई थी.

आँध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाय राजशेखर रेड्डी ने इन धमाकों के पीछे पाकिस्तान या बांग्लादेश के किसी संगठन के हाथ होने की बात कही थी.

हालांकि केंद्रीय गृहमंत्री ने धमाकों के पीछ किसी बाहरी ताक़त का हाथ होने के सवाल पर कुछ नहीं कहा है.

पाटिल का दौरा

गृहमंत्री पाटिल अपने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों एक दल के साथ रविवार को हैदराबाद का दौरा किया.

उन्होंने घटनास्थलों का दौरा करने और घायलों से मिलने के अलावा हैदराबाद सहित राज्य में सुरक्षा-व्यवस्था की स्थिति का आकलन किया.

शिवराज पाटिल और राजशेखर रेड्डी अस्पताल में
शिवराज पाटिल ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया

इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री रेड्डी मौजूद थे.

स्थिति का जायज़ा लेने के बाद शिवराज पाटिल ने कहा है कि बम धमाकों की घटना से हम दुख पहुँचा है, लेकिन हम इनसे डरने वाले नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि इस तरह की घटनाएँ कम हों या उनको पूरी तरह से ख़त्म किया जा सके.

गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने धमाकों के पीछे बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसी बाहरी ताकतों का हाथ होने के सवाल पर कुछ नहीं कहा.

उनका कहना था, " इस तरह की बातों पर खुलेआम चर्चा नहीं की जा सकती. जांच एजेंसियाँ धमाकों के लिए ज़िम्मेदार संगठनों का पता लगाएंगी."

गृहमंत्री ने स्पष्ट किया कि धमाकों की जांच प्रक्रिया में गुप्तचर एजेंसियाँ की भूमिका का भी आकलन किया जाएगा.

'बाहरी ताकतों का हाथ'

इसके पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी ने कहा था कि हैदराबाद धमाकों के पीछे बांग्लादेश या पाकिस्तान के किसी संगठन का हाथ है.

 हाँ, हमारे पास सबूत तो इसी बात के हैं कि हमला बाहरी ताकतों ने किया है
राजशेखर रेड्डी

उन्होंने इसे 'आतंकवादी' हमला बताते हुए कहा कहा, "हमारे पास अभी तक जो सबूत मिले हैं, उससे स्पष्ट है कि हमले में बांग्लादेश या पाकिस्तान के किसी संगठन का हाथ है."

यह पूछे जाने जाने पर कि क्या उनका इशारा पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की ओर है तो उन्होंने नाम लिए बिना कहा, "हाँ, हमारे पास सबूत तो इसी बात के हैं कि हमला बाहरी ताकतों ने किया है."

धमाकों को नाकाम करने में राज्य पुलिस और ख़ुफ़िया विभाग की विफलता के बारे में पूछने पर मुख्यमंत्री का कहना था, " मामला आंतरिक नहीं है. जब बाहरी ताकतें सक्रिय हो तो राज्य सरकार कुछ ज़्यादा नहीं कर सकती. ये हमारी विफलता नहीं है बल्कि पूरे देश के लिए गंभीर चिंता का विषय है."

हैदराबाद धमाकेधमाकों की निंदा
हैदराबाद में हुए बम धमाकों की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने निंदा की है.
घायल रहीम जूझते राम और रहीम
हैदराबाद के अस्पताल में राम और रहीम ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
हैदराबाद धमाकों में 42 की मौत
26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
धमाकों के पीछे बाहरी हाथ: राजशेखर
26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>