BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 06 अगस्त, 2007 को 07:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राजस्थान की जेल से 12 क़ैदी फ़रार

सुरक्षाबल (फ़ाइल फ़ोटो)
सभी भगोड़े क़ैदी मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े हुए थे
दक्षिणी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ ज़िले की निंबाहेड़ा जेल से 12 क़ैदी रविवार आधी रात सुरक्षाकर्मियों को गच्चा देकर फ़रार हो गए.

ये सभी क़ैदी विचाराधीन थे और इनमें से अधिकतर मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े आरोपों में गिरफ़्तार किए गए थे.

पुलिस व्यापक स्तर पर इन क़ैदियों की तलाश कर रही है.

ये क़ैदी रस्सी की मदद से आधी रात जेल की 15 फ़ीट ऊँची दीवार से कूद कर निकल भागे.

उस समय ड्यूटी पर तीन सुरक्षाकर्मी तैनात थे. इस मामले में इन सुरक्षाकर्मियों की भूमिका की जाँच की जा रही है.

जेल अधिकारियों का कहना है कि उस समय सुरक्षाकर्मियों की संख्या पर्याप्त नहीं थी.

निबेंहड़ा जेल के जेलर भी रविवार को काम पर नहीं आए थे.

पुलिस अधिकारियों ने बताया, " राजस्थान का चित्तौड़ ज़िला मध्य प्रदेश राज्य की सीमा से लगा हुआ है इसलिए मध्य प्रदेश पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है. राजस्थान के अन्य ज़िलों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है."

जेल के सभी अधिकारी मौक़े पर पहुँच गए हैं. ये कैदी जेल की बैरक नंबर 15 में बंद थे.

भगोड़े क़ैदियों में से अधिकतर पश्चिमी राजस्थान से थे. एक व्यक्ति हरियाणा से भी था.

इससे जुड़ी ख़बरें
राजस्थान में अफ़ीम की खेती पर विवाद
23 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
हत्या तो हुई नहीं, पर जेल हो गई...
26 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
पूर्व मंत्री को 31 साल की सज़ा
26 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>