|
राजस्थान की जेल से 12 क़ैदी फ़रार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिणी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ ज़िले की निंबाहेड़ा जेल से 12 क़ैदी रविवार आधी रात सुरक्षाकर्मियों को गच्चा देकर फ़रार हो गए. ये सभी क़ैदी विचाराधीन थे और इनमें से अधिकतर मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े आरोपों में गिरफ़्तार किए गए थे. पुलिस व्यापक स्तर पर इन क़ैदियों की तलाश कर रही है. ये क़ैदी रस्सी की मदद से आधी रात जेल की 15 फ़ीट ऊँची दीवार से कूद कर निकल भागे. उस समय ड्यूटी पर तीन सुरक्षाकर्मी तैनात थे. इस मामले में इन सुरक्षाकर्मियों की भूमिका की जाँच की जा रही है. जेल अधिकारियों का कहना है कि उस समय सुरक्षाकर्मियों की संख्या पर्याप्त नहीं थी. निबेंहड़ा जेल के जेलर भी रविवार को काम पर नहीं आए थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया, " राजस्थान का चित्तौड़ ज़िला मध्य प्रदेश राज्य की सीमा से लगा हुआ है इसलिए मध्य प्रदेश पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है. राजस्थान के अन्य ज़िलों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है." जेल के सभी अधिकारी मौक़े पर पहुँच गए हैं. ये कैदी जेल की बैरक नंबर 15 में बंद थे. भगोड़े क़ैदियों में से अधिकतर पश्चिमी राजस्थान से थे. एक व्यक्ति हरियाणा से भी था. | इससे जुड़ी ख़बरें महफ़िले अफ़ीम से चढ़ता है चुनावी ख़ुमार08 मई, 2004 | भारत और पड़ोस राजस्थान में अफ़ीम की खेती पर विवाद23 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस बिहार की जेलों में छापा मारने के निर्देश08 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस हत्या तो हुई नहीं, पर जेल हो गई...26 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस चार हज़ार सज़ायाफ़्ता क़ैदी रिहा होंगे03 जून, 2007 | भारत और पड़ोस तिहाड़ की मौतों के बारे में जवाब तलब13 जून, 2007 | भारत और पड़ोस हत्या के मामले में जेल अधिकारी दोषी23 जून, 2007 | भारत और पड़ोस पूर्व मंत्री को 31 साल की सज़ा26 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||