|
बंद के दौरान पुलिस गोलीबारी, आठ मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आंध्र प्रदेश के खम्मम ज़िले में बंद के दौरान हुई पुलिस गोलीबारी में वामपंथी दलों के आठ कार्यकर्ता मारे गए हैं और छह घायल हैं. तीन की हालत गंभीर है. बंद का आह्वान भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई) और मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीएम) की तरफ से किया गया था. मरने वालों एक महिला और घायलों में एक बच्चा भी शामिल है. राज्य के गृह मंत्री के जना रेड्डी ने हैदराबाद में कहा कि मुदिगोंडा गाँव में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया जिससे एक क्षेत्राधिकारी और सिपाही घायल हो गए. इस घटना के बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई. उन्होंने कहा, "हमने घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं. अगर पुलिसवाले इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो हम उन पर कार्रवाई करेंगे." घायलों को खम्मम के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. दोपहर तक खम्मम में बंद शांतिपूर्ण तरीक़े से चल रहा था लेकिन पुलिस जब मुदिगोंडा में प्रदर्शनकारियों के टेंट के पास पहुँची तो हालात बिगड़ गए. पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने पहले उन पर पत्थर फेंके जबकि प्रदर्शनकारियों के अनुसार पुलिस ने उन्हें पहले डंडों से मारना शुरू किया. मामला हैदराबाद और राज्य के दूसरे इलाक़ों में सीपीआई और सीपीएम कार्यकर्ताओं पर शुक्रवार को हुए लाठी चार्ज़ के बाद वामपंथी दलों की ओर से बंद का आह्वान किया गया था. इस राज्यव्यापी बंद को तेलुगूदेशम पार्टी और भाजपा का भी समर्थन मिला हुआ है. वामपंथी दलों के कार्यकर्ता राज्य के भूमिहीन ग़रीब लोगों को घर के लिए ज़मीन देने की मांग कर रहे थे. राज्य में बंद का व्यापक असर हुआ है. आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में सभी दुकानें, शिक्षण संस्थान और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. राज्य के दूसरे हिस्सों में वामपंथी कार्यकर्ताओं ने रेलगाड़ियाँ रोक दीं. राज्य की विपक्षी पार्टियों ने बंद के दौरान हुई गोलीबारी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मुख्य विपक्षी दल तेलगू देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू ने गोलीबारी की निंदा करत हुए कहा, "राज्य सरकार निर्दोष लोगों की हत्या के लिए ज़िम्मेदार है." गोलीबारी को अमानवीय करार देते हुए सीपीआई और सीपीएम ने रविवार को खम्मम में फिर से बंद का आह्वान किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें माओवादियों के बंद का झारखंड में असर26 जून, 2007 | भारत और पड़ोस रुश्दी के सम्मान का विरोध, कश्मीर बंद22 जून, 2007 | भारत और पड़ोस पश्चिम बंगाल में बंद के दौरान हिंसा16 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम में सौ से ज़्यादा लापता17 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम में हिंसा, दो लोग मारे गए29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस राजस्थान: मंत्रियों की समिति गठित30 मई, 2007 | भारत और पड़ोस दिल्ली में गूजरों का प्रदर्शन, बीजेपी अध्यक्ष से मिले03 जून, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम में फिर से भड़की हिंसा15 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||