BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 22 जून, 2007 को 07:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रुश्दी के सम्मान का विरोध, कश्मीर बंद
कश्मीर
कश्मीर में कई दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं
भारत प्रशासित कश्मीर में भी सलमान रुश्दी को नाइटहुड दिए जाने का विरोध हो रहा है. शुक्रवार को श्रीनगर और आसपास के इलाक़ों में बंद का आह्वान किया गया है.

ज़्यादातर इलाक़ों में बंद का असर दिख रहा है. इन इलाक़ों में दूकानें, स्कूल और कार्यालय बंद हैं.

बंद का आह्वान जमात-उल-मुजाहिदीन ने किया है. संगठन का कहना है कि सलमान रुश्दी को नाइटहुड देना इस्लाम का अपमान है.

वर्ष 1988 में अपने उपन्यास सैटेनिक वर्सेज़ के कारण सलमान रुश्दी विवादों में रहे हैं. मुसलमानों का एक बड़ा तबका इस उपन्यास को इस्लाम विरोधी मानता है.

विरोध

अब रुश्दी को नाइटहुड दिए जाने के ब्रिटेन के फ़ैसले का विरोध हो रहा है. कश्मीर के अलावा पाकिस्तान और ईरान में भी इसका विरोध हो रहा है.

श्रीनगर में कई दूकानें बंद हैं, स्कूल भी नहीं खुले हैं और कई दफ़्तरों में ताले लटके हुए हैं. हालाँकि यातायात व्यवस्था पर इसका कोई ख़ास असर नहीं पड़ा है.

श्रीनगर से 25 किलोमीटर दूर बडगाम ज़िले में भी बंद का व्यापक असर है. यहाँ भी दूकानें बंद हैं और स्कूल भी नहीं खुले हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आशिक़ बुख़ारी के मुताबिक़ यहाँ यातायात पर भी असर पड़ा है.

अभी तक कहीं से हिंसा की कोई ख़बर नहीं है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पीपुल्स फ़्रीडम लीग के 200 समर्थकों ने सलमान रुश्दी का पुतला जलाया और ब्रिटेन विरोधी नारे भी लगाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
रुश्दी का सम्मान वापस लेने की माँग
18 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सलमान रुश्दी को 'नाइटहुड'
16 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>