|
ओसामा को 'सर्वोच्च सम्मान' की घोषणा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी उलेमा काउंसिल ने सलमान रुश्दी को नाइटहुड दिए जाने के विरोध में अल क़ायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन को 'सैफ़ुल्ला' की उपाधि देने का फ़ैसला किया है. उलेमा काउंसिल का कहना है कि 'सैफ़ुल्ला' (अल्लाह की तलवार) उनकी संस्था का सबसे बड़ा सम्मान है. पाकिस्तान के अलावा अन्य कई देशों में सलमान रुश्दी को नाइटहुड दिए जाने का विरोध हो रहा है. वर्ष 1988 में आए सलमान रुश्दी के उपन्यास सैटेनिक वर्सेज़ पर काफ़ी विवाद हुआ था. मुसलमानों का बड़ा तबका इस उपन्यास को मोहम्मद साहब का अपमान मानता है. ओसामा बिन लादेन को सम्मान दिए जाने के बारे में पाकिस्तानी उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष ताहिर अशरफ़ी ने बताया, "सलमान रुश्दी को नाइटहुड से सम्मानित किए जाने के बाद हमने ओसामा बिन लादेन को सैफ़ुल्ला की उपाधि देने का फ़ैसला किया है और हमें बहुत ख़ुशी है." उन्होंने बताया कि मुस्लिम लड़ाके के लिए यह सर्वोच्च सम्मान है. अमरीका में 11 सितंबर को हुए हमले के लिए ओसामा बिन लादेन को ज़िम्मेदार ठहराया जाता है. ये भी माना जाता है कि वे पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे इलाक़े में कहीं छिपे हुए हैं. अपील पाकिस्तानी उलेमा काउंसिल ने राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ से अपील की है कि वे इस्लामिक कॉन्फ़्रेंस के 57 सदस्य देशों की बैठक बुलाएँ. काउंसिल का कहना है कि सलमान रुश्दी का सम्मान वापस लिए जाने के लिए ब्रिटेन पर दबाव बढ़ाना चाहिए.
सलमान रुश्दी को नाइटहुड दिए जाने के फ़ैसले के बाद से ही पाकिस्तान में इसका विरोध हो रहा है. प्रदर्शनकारी सलमान रुश्दी के पुतले जला रहे हैं और ब्रितानी झंडा जला रहे हैं. पाकिस्तान के अलावा ईरान में भी इसका विरोध हो रहा है. पाकिस्तान और ईरान दोनों ने अपने देश में मौजूद ब्रितानी दूत को बुलाकर अपना विरोध भी दर्ज कराया है. इस बीच इस मामले पर अपने बयान के कारण विवाद में आए पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्री एजाज़-उल-हक़ ने कहा है कि वे ब्रिटेन का दौरा कर सकते हैं. उन्होंने कहा था कि सलमान रुश्दी को सर की उपाधि दिए जाने के कारण चरमपंथी आत्मघाती हमलों को न्यायोचित ठहरा सकते हैं क्योंकि रुश्दी को नाइटहुड दिए जाने से मोहम्मद साहब का अपमान हुआ है. पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो ने एजाज़-उल-हक़ को बर्ख़ास्त करने की मांग की है. | इससे जुड़ी ख़बरें रुश्दी पर कूटनीतिक विवाद गहराया20 जून, 2007 | भारत और पड़ोस पाक मंत्री के बयान पर ब्रिटेन चिंतित19 जून, 2007 | भारत और पड़ोस रुश्दी का सम्मान वापस लेने की माँग18 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस रुश्दी के सम्मान पर ईरान को आपत्ति17 जून, 2007 | पहला पन्ना सलमान रुश्दी को 'नाइटहुड'16 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस सलमान रुश्दी बुकर की दौड़ से बाहर09 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस इस्लाम में सुधार ज़रूरीः रुश्दी11 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना सलमान रुश्दी का मुंबई में विरोध12 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||