BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 20 जुलाई, 2007 को 17:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सीबीआई ऑस्ट्रेलिया की मदद करेगी
मोहम्मद हनीफ़
हनीफ़ के एक रिश्तेर को ऑस्ट्रेलिया जाने की इजाज़त मिल गई है
भारत सरकार ने सीबीआई को इसकी अनुमति दे दी है कि वो ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों को मोहम्मद हनीफ़ के बारे में माँगी गई जानकारियाँ उपलब्ध कराए.

ऑस्ट्रेलिया में गिरफ़्तार किए गए भारतीय डॉक्टर हनीफ़ पर ब्रिटेन में असफल चरमपंथी धमाकों के संदिग्ध अभियुक्तों के साथ संबंध रखने का आरोप है.

ऑस्ट्रेलिया के अटर्नी जनरल ने एक पत्र भेज कर भारत से अनुरोध किया था कि वो हनीफ़ के बारे कुछ जानकारियाँ मुहैया कराए.

ख़ास तौर पर बंगलौर स्थित यूटीआई और भारतीय स्टेट बैंक में हनीफ़ के खातों का ब्योरा माँगा गया है.

भारतीय गृह मंत्रालय ने ऑस्ट्रेलिया के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.

हनीफ़ के बैंक खातों से यह जानकारी हासिल करने में मदद मिल सकती है कि उन्हें किसी विदेशी संगठन से पैसे मिले हैं या नहीं.

इस बीच ऑस्ट्रेलियाई आव्रजन विभाग ने हनीफ़ के रिश्तेदार इमरान सिद्दिकी को ऑस्ट्रेलिया आने की इजाज़त दे दी है.

सिद्दिकी क़ानूनी प्रकिया के दौरान हनीफ़ की मदद करेंगे.

हनीफ़ को एक ऑस्ट्रेलियाई अदालत से ज़मानत भी मिल गई थी लेकिन वहाँ के आव्रजन विभाग के निर्देश पर उन्हें फिर से हिरासत में ले लिया गया. उन्हें ब्रिसबेन के एक जेल में रखा गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
हनीफ़ प्रकरण पर भारत ने चिंता जताई
19 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
'हनीफ़ को समुचित सुविधाएँ दी जाएँ'
18 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
हनीफ़ मामले में उच्चायुक्त तलब
17 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
विफल बम हमलों की जाँच उलझी
12 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
हनीफ़ के परिवारजनों को भरोसा नहीं
04 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>