BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 17 जुलाई, 2007 को 08:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हनीफ़ मामले में उच्चायुक्त तलब
डॉक्टर हनीफ़
ऑस्ट्रेलिया स्थित भारतीय उच्चायुक्त ने हनीफ़ से संपर्क किया है
भारत ने विफल बम धमाकों के मामले में डॉक्टर मोहम्मद हनीफ़ की हिरासत बढ़ाए जाने पर ऑस्ट्रेलिया सरकार से अपनी चिंता जताई है.

भारत के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को भारत स्थित ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त जॉन मैकॉर्थी को तलब किया और उन्हें भारत की चिंताओं से अवगत कराया.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त से कहा गया कि भारत उम्मीद करता है कि डॉक्टर हनीफ़ के साथ ऑस्ट्रेलियाई क़ानून के अनुसार न्यायोचित व्यवहार किया जाएगा.

ग़ौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय डॉक्टर मोहम्मद हनीफ़ का वीज़ा रद्द कर उन्हें हिरासत रखे जाने का फ़ैसला किया है.

ब्रिटेन में विफल बम धमाकों के मामले में मोहम्मद हनीफ़ को दो जुलाई को गिरफ़्तार किया गया था.

सोमवार को ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने मोहम्मद हनीफ़ को ज़मानत दे दी थी और उन्हें रिहा किया जाना था.

लेकिन आव्रजन (इमिग्रेशन) मंत्रालय ने उनका वीज़ा रद्द कर उन्हें हिरासत में रखने का आदेश दे दिया.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने सोमवार को जानकारी दी थी कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त ने हनीफ़ से संपर्क स्थापित किया है.

ज़मानत

ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने आरोप पत्र में कहा था कि डॉक्टर हनीफ़ ने अपने चचेरे भाइयों सबील और कफ़ील अहमद को मोबाइल फ़ोन के सिम कार्ड उपलब्ध करवाए और एक ‘आतंकवादी संगठन’ का सहयोग किया.

हनीफ़ के समर्थन में लोग आए
हनीफ़ की हिरासत बढ़ाए जाने के बाद कई लोग उनके समर्थन में आगे आए हैं

लेकिन मजिस्ट्रेट ने ‘लापरवाही’ के कारण चरमपंथी संगठन का सहयोग देने का मामला मानते हुए उन्हें ज़मानत दे दी.

न्यायाधीश का कहना था कि अभियोजन पक्ष डॉक्टर हनीफ़ का किसी चरमपंथी संगठन से सीधा संबंध साबित करने में असफल रहा है.

अभियोजन पक्ष ने हनीफ़ की ज़मानत का विरोध किया और उन्हें हिरासत में रखने की वकालत की.

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के आतंकवाद विरोधी क़ानून का हवाला दिया जिसमें विशेष परिस्थितियों में ही ज़मानत देने की व्यवस्था है.

लेकिन हनीफ़ के वकील का कहना था कि उनके ख़िलाफ़ मामला ‘बेहद कमज़ोर’ है. हनीफ़ को 10 हज़ार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की राशि जमा करने पर ज़मानत दी गई थी.

हनीफ़ की पत्नी प्रधानमंत्री से अपील
डॉ हनीफ़ की पत्नी फिरदौस ने मनमोहन सिंह से मदद की अपील की है.
डॉक्टर मोहम्मद हनीफ़'निर्दोष हैं डॉक्टर हनीफ़'
भारतीय डॉक्टर हनीफ़ के परिवारजनों का कहना है कि वो निर्दोष हैं.
ब्रिटेन में सुरक्षा परिवार को भरोसा नहीं
मोहम्मद हनीफ़ का परिवार नहीं मानता कि वो लंदन षड्यंत्र में शामिल थे.
इससे जुड़ी ख़बरें
हनीफ़ पर आरोप तय, अदालत में पेशी
13 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना
विफल बम हमलों की जाँच उलझी
12 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>