|
सबील और हनीफ़ के ख़िलाफ़ आरोप तय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन में पिछले महीने लंदन और ग्लासगो में हुए विफल बम हमलों के सिलसिले में भारत में जन्मे डॉक्टर सबील अहमद के ख़िलाफ़ आरोप तय कर दिए गए हैं. इन विफल हमलों के सिलसिले में वे तीसरे व्यक्ति हैं जिनके ख़िलाफ़ आरोप तय किए गए हैं. 26 वर्षीय डॉक्टर सबील अहमद के ख़िलाफ़ आतंकवादी कानून की धारा 38( बी) के उस प्रावधान के तहत आरोप तय किए गए हैं जिसके अंतर्गत 'उनके पास ऐसी जानकारी थी या वे ऐसा मानते थे कि इस जानकारी से हमले रोके जा सकते थे. माना जा रहा है कि डॉक्टर सबील अहमद लंदन में सोमवार को अदालत के सामने पेश होंगे. आरोप सबील अहमद को 30 जून को लिवरपूल शहर में गिरफ़्तार किया गया था. इससे पहले इराक़ के डॉक्टर बिलाल को ग्लासगो हवाईअड्डे पर हुए विफल हमले के बाद पकड़ लिया गया था. उन पर धमाके करने की साज़िश करने का आरोप लगाया गया है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने भारतीय मूल के डॉक्टर हनीफ़ के ख़िलाफ़ भी आरोप तय किए हैं. उन पर 'आतंकवादी संगठन' को ‘सहयोग देने’ का आरोप लगाया है. यदि यह आरोप साबित हो जाता है तो डॉक्टर हनीफ़ को अधिकतम 15 साल की सज़ा मिल सकती है. डॉक्टर हनीफ़ के वकील उनकी ज़मानत के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया में हैं. 29 जून को लंदन में दो जगह विफल बम हमले हुए थे और फिर ग्लासगो हवाईअड्डे पर भी हमला करने की कोशिश हुई थी. उसी के बाद से पुलिस जाँच कर रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें हनीफ़ पर आरोप तय, अदालत में पेशी13 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना डॉक्टर हनीफ़ की हिरासत की अवधि बढ़ी09 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना हमले के आत्मघाती होने के संकेत01 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना बहुत बड़ा ख़तरा टलाः लंदन पुलिस29 जून, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||