|
डॉक्टर हनीफ़ की हिरासत की अवधि बढ़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन में कार बम धमाके करने की साज़िश रचने के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया में हिरासत में लिए गए भारतीय डॉक्टर मोहम्मद हनीफ़ की हिरासत की अवधि दो दिन के लिए बढ़ा दी गई है. ऑस्ट्रेलिया पुलिस को ब्रिस्बेन की एक अदालत ने अनुमति दे दी है कि वह हनीफ़ को दो दिन और हिरासत में रख सकती है, अभी डॉक्टर हनीफ़ से पूछताछ चल रही है. डॉक्टर हनीफ़ को पछले सप्ताह ब्रिस्बेन हवाई अड्डे से ब्रितानी पुलिस के अनुरोध पर हिरासत में लिया गया था. रविवार को क्वींसलैंड में डॉक्टर हनीफ़ के घर की तलाशी दूसरी बार ली गई. ब्रिटेन में हिरासत में लिए गए छह में से दो लोगों से 27 वर्षीय डॉक्टर हनीफ़ के तार जुड़े बताए गए हैं. इसी सिलसिले में गिरफ़्तार किए गए 27 वर्षीय इराक़ी डॉक्टर बिलाल अब्दुल्ला को ब्रिटेन की एक अदालत ने विस्फोट करने की साज़िश रचने के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ब्रिस्बेन की अदालत ने सोमवार को हिरासत की अवधि दो दिन बढ़ाने का निर्णय इसलिए लिया ताकि अब तक जुटाई गई जानकारी का विश्लेषण करके आगे की नीति तय की जा सके. पुलिस ने डॉक्टर हनीफ़ के अस्पताल के कंप्यूटरों को भी अपने क़ब्ज़े में ले लिया है. डॉक्टर हनीफ़ से काफ़ी लंबी पूछताछ ऑस्ट्रेलियाई पुलिस कर चुकी है, उन्हें दो जुलाई को हिरासत में लिया गया था जब वे भारत जाने के लिए एक विमान पर सवार हो रहे थे. डॉक्टर हनीफ़ के वकील ने दलील दी थी कि उनसे पूछताछ करने की समय सीमा समाप्त हो गई है लेकिन ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने और पूछताछ की ज़रूरत बताई थी. डॉक्टर हनीफ़ के परिवार के सदस्यों का कहना है कि वे निर्दोष हैं और वे अपनी पत्नी और नवजात बच्चे को देखने के लिए भारत आ रहे थे. इस महीने के शुरू से लेकर अब तक पाँच अन्य भारतीय डॉक्टरों से पूछताछ की गई है लेकिन उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटेन: एक संदिग्ध के ख़िलाफ़ आरोप तय07 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना मनमोहन का गॉर्डन ब्राउन को आश्वासन05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस हमले के आत्मघाती होने के संकेत01 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना लंदन धमाके में एक भारतीय गिरफ़्तार03 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना लंदन में एक और बम बरामद29 जून, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||