|
हनीफ़ की हिरासत संबंधी अर्ज़ी वापस ली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने लंदन और ग्लासगो में विफल हमलों के सिलसिले में हिरासत में लिए गए भारतीय मूल के डॉक्टर हनीफ़ की हिरासत अवधि को बढ़ाने संबंधी अर्ज़ी वापस ले ली है. इस क़दम के बाद ऑस्ट्रेलिया पुलिस के पास अब महज़ कुछ घंटों का ही समय बाकी है जिसमें या तो उन्हें डॉक्टर हनीफ़ के ख़िलाफ़ आरोप तय करना होगा और या फिर उन्हें रिहा करना होगा. शुक्रवार को भारतीय डॉक्टर हनीफ़ की हिरासत अवधि पर अदालत यह फ़ैसला लेने वाली थी कि उनकी पुलिस हिरासत की समयावधि को और बढ़ाया जाए या नहीं. ग़ौरतलब है कि भारतीय मूल के डॉक्टर हनीफ़ को उस वक्त हिरासत में ले लिया गया था जब वो अब से 11 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया से भारत आने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि पिछले एक सप्ताह के दौरान उनसे कोई पूछताछ भी नहीं की गई है. डॉक्टर हनीफ़ को आतंकवाद निरोधक क़ानून के तहत हिरासत में लिया गया था. जाँचकर्ताओं का मानना है कि डॉक्टर हनीफ़ का लंदन और ग्लासगो के विफल हमलों के संदर्भ में संदिग्ध लोगों से संपर्क था. रिहाई उधर ब्रिटेन में इन विफल हमलों के सिलसिले में हिरासत में लिए गए सात लोगों में से एक को रिहा कर दिया गया है. रिहा की गई महिला का नाम मारवा अशा है जो कि जॉर्डन के एक डॉक्टर मोहम्मद अशा की पत्नी हैं. इन विफल हमलों के संबंध में ब्रिटेन में गिरफ़्तार कुल सात लोगों में ये पति-पत्नी भी शामिल थे. डॉक्टर मोहम्मद अशा अभी भी हिरासत में हैं. लंदन और ग्लासगो में विफल हमलों की साजिश रचने के आरोप में कुल आठ संदिग्ध लोगों की गिरफ़्तारी हुई थी. इनमें से सात संदिग्ध ब्रिटेन में गिरफ़्तार हुए थे जबकि एक अन्य ऑस्ट्रेलिया में. | इससे जुड़ी ख़बरें विफल बम हमलों की जाँच उलझी12 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस ब्रिटेन: एक संदिग्ध के ख़िलाफ़ आरोप तय07 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना मनमोहन का गॉर्डन ब्राउन को आश्वासन05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस हमले के आत्मघाती होने के संकेत01 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना लंदन धमाके में एक भारतीय गिरफ़्तार03 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना लंदन में एक और बम बरामद29 जून, 2007 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||