|
असम में हिंसा, तीन की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्वोत्तर राज्य असम के तिनसुकिया में शनिवार को एक के बाद एक हुए तीन बम विस्फोटों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा राज्य के एक अन्य स्थान से पिछले कुछ महीनों से अगवा भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्रीय निदेशक का शव भी बरामद हुआ है. राज्य पुलिस के मुताबिक शाम को हुए इन तीन धमाकों में कम से कम 22 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने इन धमाकों के लिए राज्य में सक्रिय अलगाववादी संगठन अल्फ़ा को ज़िम्मेदार ठहराया है. हालांकि अल्फ़ा की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है. धमाके शाम को पाँच से सवा पाँच बजे की बीच तिनसुकिया के भीड़ भरे मछली बाज़ार में हुए. शाम के वक्त रात के खाने की तैयारी के मद्देनज़र इन बाज़ारों में लोगों की खासी भीड़ रहती है. यही वजह से कि हमले में दो दर्जन लोग घायल हुए हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. ग़ौरतलब है कि पिछले छह महीनों के दौरान राज्य में 30 से भी ज़्यादा चरमपंथी हमले हुए हैं जिनमें 50 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. अधिकारी का शव वहीं राज्य में एक अन्य ज़िले से इसी वर्ष 17 अप्रैल को अगवा किए गए भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्रीय निदेशक फूलचंद राम का शव बरामद हुआ है. फूलचंद राम को अल्फ़ा के चरमपंथियों ने अगवा कर लिया था और उन्हें छोड़ने के लिए बदले में अल्फ़ा के नेताओं को जेलों से रिहा करने की माँग की थी. भारत सरकार ने अल्फ़ा की इस माँग को ठुकरा दिया था. जिस इलाके से एफ़सीआई अधिकारी का शव मिला है वहाँ से शुक्रवार को अल्फ़ा के चार और कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया गया था. जानकारों का कहना है कि इस गिरफ़्तारी की प्रतिक्रिया स्वरूप भी नक्सली इस घटना को अंजाम दे सकते हैं. फूलचंद राम की बेटी ने भी पिता के शव को पहचान लिया है औऱ उनकी मौत की पुष्टि कर दी गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें गुवाहाटी में धमाका, पाँच की मौत23 जून, 2007 | भारत और पड़ोस असम के हिंदी भाषियों की पीड़ा24 मई, 2007 | भारत और पड़ोस असम की हज़ारों लापता महिलाओं की कहानी11 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस असम में वरिष्ठ अधिकारी का अपहरण18 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस असम में आठ अलगाववादी मारे गए10 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 'असम में जनमत संग्रह कराया जाए'18 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||