|
चरमपंथी हमले में भारतीय सैनिक हताहत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में सेना को लक्ष्य बनाकर किए गए हमले में चार जवान या तो मारे गए हैं या घायल हुए हैं. पुलिस का कहना है कि हमला पाटन शहर के निकट हुआ. इसमें सेना के एक गश्ती दल को लक्ष्य बनाया गया. चरमपंथी संगठन लश्करे तैयबा ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है और दावा किया है कि हमले में चार भारतीय सैनिक मारे गए हैं. दूसरी ओर सेना के एक प्रवक्ता का कहना है कि हमले में चारों सैनिक सिर्फ़ घायल हुए हैं. उनका ये भी कहना है कि सेना की जवाबी कार्रवाई में एक चरमपंथी मारा गया है. लेकिन मारे गए व्यक्ति को लेकर भी संशय बरकरार है. पुलिस का कहना है कि सेना ने जिस व्यक्ति को मारा है वो आम नागरिक था. लश्करे तैयबा के एक प्रवक्ता ने दावा किया है कि हमले में उसका कोई भी सदस्य हताहत नहीं हुआ है. पिछले तीन दिनों में लश्करे तैयबा ने सेना पर तीसरी बार हमला किया है. इससे पहले शुक्रवार को सोपोर में संदिग्ध चरमपंथियों ने सैन्य वाहनों पर घात लगाकर हमला किया जिसमें दो सुरक्षाकर्मी मारे गए थे और कुछ अन्य लोग घायल हो गए. चरमपंथियों ने ग्रेनेड फेंके और सेना के वाहनों के एक काफ़िले पर गोलीबारी की जिससे दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. | इससे जुड़ी ख़बरें सोपोर, नौगाम में सेना पर हमले15 जून, 2007 | भारत और पड़ोस 'कश्मीर में अल-क़ायदा की मौजूदगी नहीं'09 जून, 2007 | भारत और पड़ोस सेना ने 'सदभावना' अभियान वापस लिया04 जून, 2007 | भारत और पड़ोस 'चिनार' को बचाने के लिए भूख हड़ताल31 मई, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में सेना की 'सदभावना' पर सवाल29 मई, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में एक सैनिक को मौत की सज़ा25 मई, 2007 | भारत और पड़ोस वादी में लहलहाती नशे की फ़सल17 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||