BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 14 जून, 2007 को 15:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फर्ज़ी मुठभेड़ मामले में नार्को टेस्ट नहीं
वंजारा सहित छह पुलिस अधिकारी इस मामले में मुख्य अभियुक्त हैं
गुजरात की एक स्थानीय अदालत ने सोहराबुद्दीन फर्ज़ी मुठभेड़ कांड के सिलसिले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डीजी वंजारा सहित छह पुलिसकर्मियों का नार्को टेस्ट करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

गुजरात पुलिस के अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ने अदालत से अपील की थी कि इन पुलिस अधिकारियों का नार्को टेस्ट करने की अनुमति दी जाए.

नार्को टेस्ट के तहत संदिग्ध अपराधियों को एक रसायन का डोज़ दिया जाता है जिसके बाद वे अर्धचेतन अवस्था में आ जाते हैं, जिसके बाद उनसे पूछताछ की जाती है.

अपराध की जाँच की दिशा में इसे कारगर उपाय माना जाता है लेकिन अदालत में सबूत के तौर पर इसे स्वीकार नहीं किया जाता.

सीआईडी ने जिन छह पुलिस अधिकारियों के नार्को टेस्ट की अर्ज़ी दी थी उसमें से तीन आईपीएस अधिकारी हैं-- डीजी वंजारा, राजकुमार पांडियान और दिनेश कुमार.

तीन अन्य पुलिस अधिकारी हैं--एनएच डाभी, संतराम शर्मा और अजय परमार. इन सभी छह लोगों को पुलिस की नौकरी से निलंबित किया जा चुका है.

प्रावधानों के मुताबिक़, किसी भी व्यक्ति का नार्को टेस्ट उसकी सहमति के बिना नहीं किया जा सकता, इनमें से किसी व्यक्ति ने नार्को टेस्ट के लिए अपनी सहमति नहीं दी थी.

दूसरी ओर सीआईडी की दलील थी कि नार्को टेस्ट से यह पता चल सकेगा कि राज्य पुलिस ने किस मक़सद से सोहराबुद्दीन शेख़ और उनकी पत्नी क़ौसर बी की हत्या की थी.

सोहराबुद्दीन शेख़ की वर्ष 2005 में हत्या कर दी गई थी, बाद में जाँच से पता चला था कि यह मुठभेड़ फर्ज़ी थी.

इस मामले की सीबीआई जाँच कराने की अपील सुप्रीम कोर्ट में की गई थी लेकिन देश की सर्वोच्च अदालत ने निर्देश दिया था सीआईडी की वरिष्ठ अधिकारी गीता जौहरी ही मामले जाँच करें.

इससे जुड़ी ख़बरें
'फ़र्जी मुठभेड़' मामले में नया मोड़
27 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
'फ़र्जी मुठभेड़ पर सीबीआई जाँच हो'
26 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गिरफ़्तार
24 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>