BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 14 जून, 2007 को 07:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यूपीए में सहमति बनाने की कोशिशें तेज़
करुणानिधि, मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी (फ़ाइल फोटो
राष्ट्रपति पद को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के नेता करुणानिधि ने वामपंथी दलों के नेताओं से चर्चा की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.

अब दूसरे दौर की बातचीत गुरुवार शाम को होगी.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के नेता प्रकाश करात, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एबी बर्धन और डी राजा ने करुणानिधि के साथ बैठक की.

बातचीत के बाद प्रकाश करात ने कहा, "हमने राष्ट्रपति चुनाव पर अपनी-अपनी राय रखी और शाम को फिर मिलने का फ़ैसला किया."

उन्होंने स्वीकार किया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की ओर से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार के नाम पर सहमति नहीं बन सकी है.

सीपीआई नेता एबी बर्धन का कहना था, "जब हम दोबारा मिलने जा रहे हैं तो इसी से स्पष्ट हो जाता है कि किसी के नाम पर हमने फ़ैसला नहीं किया है."

डीएमके और कांग्रेस

इससे पहले बुधवार रात को करुणानिधि ने कांग्रेस के नेताओं से दूसरे दौर की बातचीत की थी.

करुणानिधि बुधवार की रात चेन्नई से दिल्ली पहुँचे और सीधे प्रधानमंत्री निवास 7 रेसकोर्स रोड गए जहाँ उन्होंने मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात की.

 जब हम दोबारा मिलने जा रहे हैं तो इसी से स्पष्ट हो जाता है कि किसी के नाम पर हमने फ़ैसला नहीं किया है
एबी बर्धन

मुलाक़ात के बाद करुणानिधि ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर अभी कोई फ़ैसला नहीं हुआ है. उनका कहना था कि दो-तीन नामों पर चर्चा हुई.

लेकिन करुणानिधि से मिलने के बाद जब सीपीएम नेता प्रकाश करात से संभावित उम्मीदवारों के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था, "हमें किसी नाम के बारे में जानकारी नहीं है."

करुणानिधि ने बुधवार को कहा था कि वो राष्ट्रपति पद के लिए मज़बूत उम्मीदवार चाहते हैं.

प्रेक्षकों का कहना है कि करुणानिधि के मज़बूत उम्मीदवार संबंधी बयान से ऐसी ध्वनि निकलती है कि वो पाटिल को उम्मीदवार बनाए जाने से पूरी तरह सहमत नहीं हैं.

ख़बरें हैं कि कांग्रेस गृह मंत्री शिवराज पाटिल को उम्मीदवार बनाना चाहती है लेकिन वामपंथी उनके नाम पर तैयार नहीं हैं.

वामपंथी दल विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) का उम्मीदवार बनाए जाने के पक्ष में हैं लेकिन कांग्रेस ने इसमें ज़्यादा रुचि नहीं दिखाई हैं.

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सीपीआई नेता एबी बर्धन और डी राजा ने बुधवार को एनसीपी नेता शरद पवार और आरजेडी नेता लालू यादव से मुलाक़ात की.

भारत का राष्ट्रपति भवनकौन बनेगा राष्ट्रपति?
राजनीति के पैंतरों में उलझे राष्ट्रपति के चुनाव पर पेश है इस हफ़्ते की विवेचना.
इससे जुड़ी ख़बरें
राष्ट्रपति का चुनाव 19 जुलाई को
13 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>