|
'सब अपनी-अपनी ज़िम्मेदारी निभाएँ' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर विकसित और विकासशील देशों के लिए सम्मिलित रुप से ज़िम्मेदारी तय करनी होगी ताकि इस मुश्किल से निपटा जा सके. जी-आठ देशों की बैठक के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि वे बैठक में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर अपने विचार रखेंगे और इस बात पर ज़ोर देंगे कि विकसित और विकासशील देशों दोनों ही अपनी-अपनी ज़िम्मेदारियाँ निभाएँ. प्रधानमंत्री ने कहा, ''हमारा विचार और भी विकासशील देशों का भी विचार है ... वो ये है कि जब पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर चर्चा हो तो इससे विकासशील देशों के विकास की संभावनाओं पर कोई रोक न लगाई जाए. '' प्रधानमंत्री का कहना था कि अगर विकासशील देशों में उच्च स्तरीय तकनीक विकसित की जाए तो इससे भी पर्यावरण की रक्षा में योगदान मिल सकता है. जी आठ की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति हू जिन्ताओ, जर्मनी के चांसलर एंजला मर्कल तथा मेक्सिको, नाइजीरिया और संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान कि मून से भी मिलेंगे. बैठक गुरुवार की शाम को पाँच विकासशील देशों (भारत, मैक्सिको, ब्राज़ील, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक भी होगी. प्रधानमंत्री की रवानगी से पहले जी आठ के बारे में जानकारी देते हुए विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने मंगलवार को बताया कि शुक्रवार को भारतीय प्रधानमंत्री सहित इन पाँचों देशों के प्रतिनिधि हाइलिगिंडम में जी-8 के सदस्यों के साथ एक संयुक्त सत्र में हिस्सा लेंगे. विदेश सचिव के मुताबिक इस सत्र में वैश्विक अर्थव्यवस्था, ग्लोबल वार्मिंग, सीधे विदेशी निवेश, बौद्धिक संपदा के संरक्षण और संवर्धन, ऊर्जा और विकास से जुड़े कई पहलुओं पर बातचीत होगी. इसी दिन दोपहर के भोजन के दौरान दोहा, व्यापार मुद्दों और विकास के संबंध में बातचीत हो सकती है. शुक्रवार को ही कुछ अन्य राष्ट्राध्यक्षों के साथ बातचीत के बाद शाम तक मनमोहन सिंह बर्लिन लौट आएंगे जहाँ से अगली सुबह वो वापस भारत के लिए रवाना होंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें जी-8 के पहले अमरीका-रूस में खींचतान05 जून, 2007 | पहला पन्ना रूस की चिंता दूर करने की कोशिश05 जून, 2007 | पहला पन्ना परमाणु समझौते पर बातचीत विफल02 जून, 2007 | भारत और पड़ोस अमरीका परमाणु समझौते के लिए अडिग01 जून, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु समझौते पर मेनन से मिले बर्न्स 31 मई, 2007 | भारत और पड़ोस मनमोहन सिंह-जॉर्ज बुश की मुलाक़ात17 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना जी-8 बैठक में ऊर्जा, अन्य मुद्दों पर चर्चा 10 जून, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||