BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 04 जून, 2007 को 09:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'एक मुलाक़ात' सर्वश्रेष्ठ मौलिक कार्यक्रम घोषित
बाबा रामदेव के साथ संजीव श्रीवास्तव
इस कार्यक्रम में जानी मानी हस्तियों के साथ अनछुए पहलुओं पर बातचीत की जाती है
बीबीसी हिंदी के कार्यक्रम 'एक मुलाक़ात' को 'इंडियन एक्सीलेंस इन रेडियो एवार्ड्स' में सबसे मौलिक कार्यक्रम का पुरस्कार मिला है.

मुंबई में हुए 'भारतीय रेडियो फ़ोरम' के सालाना जलसे में 'एक मुलाक़ात' को पुरस्कृत किया गया.

इस साल ये पुरस्कार रेडियो कार्यक्रमों की 26 श्रेणियों के लिए दिए गए. इनके लिए देश भर से 390 प्रविष्टियाँ आईं थीं.

'एक मुलाक़ात' कार्यक्रम बीबीसी हिंदी सेवा के प्रसारणों के अलावा भारत के एफ़एम रेडियो चैनल 'रेडियो वन' पर भी हर रविवार को प्रसारित किया जाता है.

 एक मुलाक़ात कार्यक्रम सुर्ख़ियों में रहने वाले लोगों के जीवन की ऐसे पहलुओं को सामने लाता है जो ख़बरों में जगह नहीं बना पाते. बीबीसी के श्रोताओं ने जिस तरह से इस कार्यक्रम को सराहा है, उससे साफ़ ज़ाहिर है कि इस तरह के कार्यक्रम की ज़रूरत महसूस की जा रही थी
अचला शर्मा, प्रमुख, बीबीसी हिंदी सेवा

कुछ समय के अंतराल के बाद यह कार्यक्रम कुछ बदलाव के साथ नए स्वरूप में फिर शुरु हो रहा है.

इस कार्यक्रम में जल्द ही सानिया मिर्ज़ा, लता मंगेशकर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री श्री रविशंकर, शुभा मुदगल, उमर अब्दुल्ला और गोविंदा जैसे लोगों के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत पेश की जाएगी.

'एक मुलाक़ात' कार्यक्रम में देश की जानी मानी हस्तियों से उनकी ज़िंदगी के अनछुए पहलुओं पर अंतरंग बातचीत की जाती है.

अनछुए पहलुओं पर बात

कार्यक्रम का संचालन बीबीसी हिंदी के भारत संपादक संजीव श्रीवास्तव करते हैं.

कार्यक्रम के प्रोड्यूसर हैं मैल्कम जॉर्ज और शोध का कार्य देखती हैं प्रतीक्षा घिल्डियाल.

'एक मुलाक़ात' के संपादक संजीव श्रीवास्तव कार्यक्रम की सफ़लता का श्रेय बीबीसी हिंदी की टीम को देते हैं.

 बीबीसी अपने कार्यक्रमों की मौलिकता और गुणवत्ता के लिए जाना जाता है. हमने पहली बार इस तरह का प्रयोग किया जो काफ़ी सफल रहा. हम भविष्य में भी ऐसे मौलिक प्रयोग करते रहेंगे
संजीव श्रीवास्तव, भारत संपादक, बीबीसी हिंदी सेवा

वो कहते हैं," बीबीसी अपने कार्यक्रमों की मौलिकता और गुणवत्ता के लिए जाना जाता है. हमने पहली बार इस तरह का प्रयोग किया जो काफ़ी सफल रहा. हम भविष्य में भी ऐसे मौलिक प्रयोग करते रहेंगे."

इस कार्यक्रम में एक अनोखे अंदाज़ में खेल, संगीत, फ़िल्म, राजनीति से जुड़े लोगों से उनकी ज़िंदगी के अनछुए पहलुओं पर बात की जाती है.

बीबीसी हिंदी सेवा की प्रमुख अचला शर्मा कहती हैं," एक मुलाक़ात कार्यक्रम सुर्ख़ियों में रहने वाले लोगों के जीवन की ऐसे पहलुओं को सामने लाता है जो ख़बरों में जगह नहीं बना पाते. बीबीसी के श्रोताओं ने जिस तरह से इस कार्यक्रम को सराहा है, उससे साफ़ ज़ाहिर है कि इस तरह के कार्यक्रम की ज़रूरत महसूस की जा रही थी."

एक मुलाक़ात में अब तक लालकृष्ण अडवाणी, इरफ़ान पठान, प्रीति ज़िंटा, बाबा रामदेव, ग़ुलाम अली और लालू प्रसाद यादव जैसी जानी-मानी हस्तियों आ चुकी हैं.

साथ ही कार्यक्रम में उस हस्ती की पसंद के कुछ गाने भी सुनाए जाते हैं. इस कार्यक्रम ने श्रोताओं के बीच अपनी अच्छी जगह बना ली है.

शम्मी कपूरएक ख़ास मुलाक़ात
फ़िल्म स्टार शम्मी कपूर से जीवन के अनछुए पहलुओं पर ख़ास बातचीत.
लालू यादवलालू प्रसाद से मुलाक़ात
अपने ख़ास अंदाज़ से चर्चित करिश्माई नेता लालू प्रसाद से एक मुलाक़ात.
इरफ़ान पठानएक ख़ास मुलाक़ात
क्रिकेट खिलाड़ी इरफ़ान पठान से जीवन के अनछुए पहलुओं पर बातचीत.
अमजद अली ख़ानएक ख़ास मुलाक़ात
जाने-माने सरोद वादक अमजद अली ख़ान के साथ एक मुलाक़ात.
बाबा रामदेवमुलाक़ात: योग गुरू से
बीबीसी हिंदी के विशेष कार्यक्रम 'एक मुलाक़ात' में बाबा रामदेव से बातचीत.
इससे जुड़ी ख़बरें
मुलाक़ात- लालकृष्ण आडवाणी के साथ
26 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
एक मुलाक़ात: लालकृष्ण आडवाणी से
26 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
एक मुलाक़ात: ग़ुलाम अली के साथ
04 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
एक मुलाक़ात: राम जेठमलानी के साथ
14 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
एक मुलाक़ात : मणिशंकर अय्यर के साथ
29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>