|
'समान लिंग' शादी के मामले में सज़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अदालत ने समान लिंग होने के बारे में झूठ बोलने के आरोप में एक दंपत्ति को तीन साल जेल की सज़ा सुनाई है. इन दोनों की शादी हो चुकी है. अदालत का कहना है कि शुमैल राज और शाहज़ीना तारिक़ ने पति के लिंग के बारे में झूठ बोला जो असल में स्त्री है. अदालत ने उन्हें झूठ बोलने के लिए दोषी पाया है. पिछले हफ़्ते कोर्ट ने कहा था कि समलैंगिक शादी इस्लाम में अपराध है. फ़ैसले के बाद दंपत्ति ने कहा है कि वे इसके खिलाफ़ अपील करेंगे. उन्होंने पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ से मदद की गुहार की है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान में ये अपनी तरह का पहला मामला है. विवाद 31 वर्षीय शुमैल राज ने स्त्री से पुरुष बनने के लिए ऑपरेशन करवाया था और उसके बाद अपनी रिश्तेदार से शादी की. शाहज़ीना तारिक़ को शुमैल के ऑपरेशन के बारे में जानकारी थी. शाहज़ीना का कहना है कि किसी और से ज़बरदस्ती ब्याह दिए जाने से बचने के लिए उसने शुमैल से शादी की. शुमैल राज ने लिंग परिवर्तन के लिए पिछले 16 सालों में दो बार सर्जरी करवाई. लेकिन अदालत के कहने पर जिन डॉक्टरों ने शुमैल की जाँच की है, उनका कहना है कि वो अभी भी स्त्री है और शुमैल का भी कहना है कि और इलाज के लिए उसे विदेश जाना पड़ेगा. जज खवाजा महोम्मद शरीफ़ ने कहा कि दंपत्ति ने माफ़ी माँग ली है लेकिन वो कम सज़ा दे रहे हैं. रॉयटर्स के मुताबिक जज ने कहा, "ये साबित करने के लिए पर्याप्त सुबूत हैं कि शुमैल स्त्री है. " शाहज़ीना तारिक़ के पिता चाहते हैं कि शादी इस बिनाह पर रद्द कर दी जाए कि इस्लाम में दो लड़कियों को शादी करने की इजाज़त नहीं है. शाहज़ीना का कहना है कि वे समलैंगिक नहीं है और उन्होंने शादी इसलिए की क्योंकि वे एक दूसरे से प्यार करते हैं. दोनों को करीब 15 दिन पहले गिरफ़्तार किया गया था जब शाहज़ीना के परिवार ने दूल्हे के लिंग को लेकर शिकायत की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें समलैंगिकों ने बनाया स्वयं सहायता समूह30 जून, 2006 | भारत और पड़ोस भारतीय समलैंगिक क़ानून की आलोचना11 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस समलैंगिक शादी नहीं, साझीदारी मंज़ूर05 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना पाकिस्तान में 'पहला समलैंगिक विवाह'05 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस समलैंगिक दंपत्तियों के अधिकार समान25 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना कनाडा में वैध होंगे समलैंगिक विवाह29 जून, 2005 | पहला पन्ना उषा और शिल्पी के प्रेम की लड़ाई07 जून, 2005 | भारत और पड़ोस एक पाकिस्तानी समलैंगिक की दास्ताँ02 जून, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||