|
तालेबान ने लड़के से चाकू चलवाया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक अरबी टेलीविज़न चैनल पर प्रसारित किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान ने अमरीका के लिए जासूसी करने के आरोप में एक व्यक्ति को मारने के लिए 12 साल के एक लड़के का इस्तेमाल किया है. इस वीडियो के कुछ हिस्सा दुबई से चलने वाले अल अरबिया टेलीविज़न नैटवर्क पर प्रसारित किए गए हैं. तालेबान ने कहा है कि जिस व्यक्ति को गला काटकर मारा गया है उसका नाम ग़ुलाम नबी था और उसने अमरीकी सेनाओं को तालेबान के कमांडरों के बारे में बहुत महत्वूपर्ण सूचना दी थी. तालेबान के अनुसार ग़ुलाम नबी की दी हुई सूचना के आधार पर ही अमरीकी सेनाओं ने एक स्थान पर हमले किए थे जिनमें एक वरिष्ठ तालेबान कमांडर मारा गया था. दिसंबर 2006 में अमरीकी सेनाओं ने दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में एक हवाई हमला किया था जिसमें वहाँ कार में सवार तालेबान कमांडर अख़्तर मोहम्मद उस्मानी मारा गया था. अख़्तर मोहम्मद उस्मानी को तालेबान नेता मुल्ला उमर का निकट सहयोगी बताया जाता था और यह भी कहा जाता है कि मुल्ला उमर ने 2001 में ही अख़्तर मोहम्मद उस्मानी को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था. अल अरबिया टेलीविज़न चैनल पर दिखाए गए वीडियो में नज़र आता है कि ग़ुलाम नबी की आँखों पर पट्टी बाँधी गई थी और उसमें वह अपना कथित जुर्म क़बूल करता है. ग़ुलाम नबी के हाथ पीछे से बंधे हुए हैं और ज़मीन पर लिटाकर कुछ लोग उनके पैर भी पकड़े हुए हैं. क़रीब 12 साल की उम्र का एक बच्चा हाथ में लंबा छुरा लिए हुए यह कहता हुआ नज़र आता है कि ग़ुलाम नबी एक जासूस हैं और इतना कहते हुए वह लड़का ग़ुलाम नबी का गला काट देता है. ग़ुलाम नबी के पिता पाकिस्तान में रहते हैं. उन्होंने पुष्टि की है कि वीडियो में जिस व्यक्ति का गला काटते हुए दिखाया गया है वह उन्हीं का बेटा ग़ुलाम नबी है. ग़ुलाम नबी के पिता का यह भी कहना है कि उनका बेटा तालेबान का समर्पित सदस्य रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़्रांसीसी बंधकों का वीडियो जारी14 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान ने 'अफ़ग़ान पत्रकार की हत्या की'08 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान लड़ाके सरकारी दफ़्तरों में घुसे07 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस विदेशी चरमपंथियों को पनाह नहीं मिलेगी26 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में 40 चरमपंथी मारे गए22 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नैटो का तालेबान के ख़िलाफ़ बड़ा अभियान06 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'तालेबान नेता की गिरफ़्तारी का खंडन'02 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||