|
क़ैदियों ने की अधिकारियों से हाथापाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छत्तीसगढ़ के एक उपजेल में क़ैदियों के पास मोबाइल फ़ोन होने की शिकायतों की जाँच करने गए अधिकारियों के साथ क़ैदियों ने हाथापाई की है. हालांकि अधिकारी घटना का पूरा विवरण नहीं दे रहे हैं लेकिन आलाअधिकारियों ने स्वीकार किया है कि जाँच के दौरान क़ैदियों ने नारेबाज़ी वगैरह की थी. ख़बरें हैं कि जेल में तनाव का माहौल है वहाँ सुरक्षा के अतिरिक्त इंतज़ाम किए गए हैं. घटना राजधानी रायपुर से कोई 170 किलोमीटर दूर कोरबा ज़िले के कठघोरा उपजेल की है. वहाँ इस समय क़ैदियों की संख्या 139 है. अधिकारियों का कहना है कि उन्हें ख़बर मिली थी कि कुछ क़ैदी मोबाइल फ़ोन रखे हुए हैं कई तरह के अपराध वहीं से संचालित कर रहे हैं. इसकी जाँच के लिए पुलिस अधिकारी, जेल अधीक्षक और तहसीलदार दोपहर बाद जेल पहुँचे थे. उन्होंने अपने साथ एक वीडियोग्राफ़र भी रखा हुआ था. ख़बर मिली है कि जाँच के दौरान अधिकारियों ने दो मोबाइल ज़ब्त किए और इसके बाद क़ैदियों ने अधिकारियों से धक्का-मुक्की शुरु कर दी. पुलिस उपमहानिरीक्षक (जेल) पीडी वर्मा ने बीबीसी को बताया, "जाँच करने पहुँचे अधिकारियों के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी वगैरह हुई है और इससे अधिक कुछ नहीं हुआ है." ख़बरें है कि इसके बाद से जेल में तनाव का माहौल है और वहाँ सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें जेल की बैरकों में पल रही है गायें22 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस जेल में क़ैदी और पुलिसकर्मी भिड़े17 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस हत्या तो हुई नहीं, पर जेल हो गई...26 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस भारत में अहम न्यायिक सुधार05 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस बिना सुनवाई आधी उम्र कटी जेल में13 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस माओवादियों का हमला, क़ैदियों को छुड़ाया13 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||