BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वायुसेना की क्षमता बढ़ाने की योजना
पायलट
वायुसेना ने यात्री विमान कंपनियों को भी मदद देने की पहल की है
भारत के नए वायुसेना प्रमुख ने कहा है कि 'एयरोस्पेस कमांड' स्थापित करने के प्रयास हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वायुसेना की मारक क्षमता भी बढ़ाई जाएगी.

एयर चीफ़ मार्शल फली होमी मेजर ने 31 मार्च को वायुसेना प्रमुख की ज़िम्मेदारी संभालने के बाद पहली बार पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा.. "एयरोस्पेस कमांड स्थापित करने की कोशिश पहले से हो रही है. आज नहीं तो कल ऐसा संभव हो जाएगा."

एयरोस्पेस कमांड स्थापित करने का मतलब है कि भारत अपने अंतरिक्ष संसाधनों का इस्तेमाल सैनिक उद्देश्यों के लिए कर सकता है.

उन्होंने कहा कि वायुसेना की क्षमता बढ़ाने के लिए जंगी विमानों के विकास और सामरिक उपकरण हासिल करने की योजना पर अमल हो रहा है.

 एयरोस्पेस कमांड स्थापित करने की कोशिश पहले से हो रही है. आज नहीं तो कल ऐसा संभव हो जाएगा
फली होमी मेजर

वायुसेना प्रमुख ने इस बात से इनकार किया कि 126 युद्धक विमानों की ख़रीद में हो रही देरी से भारत की सुरक्षा प्रभावित हो रही है. उनका कहना था कि भारतीय वायुसेना किसी भी ख़तरे से निपटने में सक्षम है.

होमी मेजर ने कहा कि मिग-29 और मिराज-2000 विमानों को तकनीकी रूप से विकसित किया जाएगा.

एयर इंडिया से करार

पायलटों की कमी से जूझ रहे यात्री विमानन क्षेत्र की प्रगति के लिए मददगार की भूमिका निभाते हुए भारतीय वायुसेना ने सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया हैं.

वायुसेना प्रमुख ने यह घोषणा करते हुए कहा कि इस करार के तहत वायुसेना आवश्यकता पड़ने पर अपने 15 से 20 पायलट इंडियन और एयर इंडिया के विलय से बनने वाली एयरलाइंस को उपलब्ध कराएगी.

एयरचीफ मार्शल ने कहा कि भारतीय वायुसेना के पायलटों के लिए यह 'दूसरे व्यावसायिक करियर' की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हो चुके हैं, लिहाजा यह प्रक्रिया अब जल्दी ही शुरु हो जाएगी.

वायुसेना प्रमुख ने कहा, "नागरिक उड्डयन क्षेत्र की प्रगति में मददगार की भूमिका निभाने के लिए हमने अपने अनेक एयर फील्ड नागरिक क्षेत्र के लिए खोल दिए है. अब इस क्षेत्र की राडार प्रणाली के साथ भी एकीकरण करने की योजना है."

इससे जुड़ी ख़बरें
कश्मीर में सेना अभियान बढ़ाएगी
12 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
विकलांगों को मिला सेना का सहारा
26 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>