BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 जून, 2006 को 16:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राष्ट्रपति कलाम ने सुखोई में उड़ान भरी
राष्ट्रपति कलाम सुखोई विमान पर
राष्ट्रपति कलाम ने विमान विज्ञान का अध्ययन भी किया हुआ है
राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने गुरुवार को भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल सुपरसोनिक लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई में उड़ान भरी.

इस विमान में राष्ट्रपति कलाम का यह सफ़र 30 मिनट का रहा. किसी लड़ाकू विमान में सफ़र करनेवाले वे पहले भारतीय राष्ट्रपति हैं.

उन्होंने पुणे के लोहेगाँव स्थित वायुसेना के हवाई अड्डे से अपनी यह उड़ान भरी.

वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति कलाम ने उड़ान के वक्त पायलट द्वारा पहने जाने वाले विशेष सूट को पहना और उनके विमान ने 30 मिनट तक उड़ान भरी.

इसके पहले फ़रवरी में उन्होंने पनडुब्बी में सफ़र किया था और वो रेल में भी लंबा सफ़र कर चुके हैं.

रूस निर्मित सुखोई-30 एमकेआई विमान भारत का सबसे उन्नत लड़ाकू विमान है. इस विमान की तुलना अमरीकी एफ-16 विमान से की जाती है.

यह विमान ध्वनि की गति से भी तेज़ रफ़्तार से उड़ान भर सकता है.

राष्ट्रपति कलाम ने एयरोनोटिक्स इंजीनियरिंग का अध्ययन किया है और वो भारत के हल्के लड़ाकू विमान तैयार करने की परियोजना से भी जुड़े रहे हैं.

इस दौरान राष्ट्रपति कलाम ने वायुसेना के जवानों को संबोधित भी किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
कलाम ने बच्चों से सपने देखने को कहा
10 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस
एक नरमदिल राष्ट्रपति
| भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>