BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 10 अगस्त, 2004 को 10:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नन्हें पंकज ने की कलाम से बड़ी-बड़ी बातें

पंकज कुमार सिंह
राष्ट्रपति से मिलने का सपना सच हो गया
बिहार के गोपालगंज ज़िले के पंकज कुमार सिंह पहुँचे दिल्ली. आप सोच रहे होंगे कि इसमें बड़ी बात क्या है.

बड़ी बात ये है कि गोपालगंज के भटवलिया गाँव के पंकज साढ़े आठ साल के हैं, पाँचवीं कक्षा में पढ़ते हैं और डेढ़ घंटे राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से मुलाक़ात करके आए हैं.

पंकज ने राष्ट्रपति कलाम के बच्चों से मिलने-जुलने की ख़बरें सुनी थी, तो उन्हें भी इच्छा हुई राष्ट्रपति से मिलने की.

फिर क्या था उन्होंने अपनी इच्छा ज़ाहिर करते हुए राष्ट्रपति को पत्र लिखा. पंकज उस समय झूम उठे जब उनके पास मुलाक़ात का बुलावा भी आ गया.

News image
राष्ट्रपति कलाम ने पंकज से उनके घर आने का वादा किया

पंकज कहते हैं कि राष्ट्रपति से मुलाक़ात के दौरान उन्होंने कुछ माँगें भी रखीं हैं.

पंकज ने कहा, "मदन मोहन मालवीय काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एक हिंदू बहन को गोद लीजिए, सर सैयद अहमद मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ से एक मुस्लिम को गोद लीजिए. क्रिश्चियन विश्वविद्यालय केरल से एक ईसाई को गोद लीजिए और गुरु नानक देव विश्वविद्यालय से एक सिख को गोद लीजिए."

राष्ट्रपति कलाम ने उनकी माँगों को ध्यान से सुना. बिहार में बाढ़ की स्थिति के बारे में भी पंकज ने राष्ट्रपति को जानकारी दी.

राष्ट्रपति से इस बच्चे से वादा किया है कि जब भी वे बिहार आएँगे, उसके घर ज़रूर आएँगे.

साथ ही इस बच्चे की पढ़ाई का सारा ख़र्च भी उठाने को राष्ट्रपति तैयार हो गए हैं. पंकज बड़े होकर राष्ट्रपति की तरह एक वैज्ञानिक बनना चाहते हैं और साथ ही देश की अन्य नामी-गिरामी हस्तियों से मिलना भी चाहते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>