|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'देश को 2020 तक विकसित देश बनाना है'
भारत के राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने आर्थिक लाभ ग्रामीण जनता तक पहुँचाने की अपील की. भारत के पचपनवें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति कलाम ने सभी राजनीतिक दलों से भारत को सन् 2020 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपनी कार्ययोजना स्पष्ट करने का अनुरोध किया. राष्ट्रपति कलाम ने विशेष तौर पर देश के युवाओं से भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण के लिए कार्य करने का आह्वान किया. राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने मतदाताओं से निर्भय होकर अपना वोट डालने की अपील की.
राष्ट्रपति कलाम का कहना था कि भारत में 25 वर्ष की उम्र के 54 करोड़ नागरिक हैं और उनमें विकसित और भ्रष्टाचार मुक्त भारत में रहने की अभिलाषा है. उन्होंने कहा कि भारत को एक ऐसा राष्ट्र बनाना है जो पृथ्वी पर रहने के लिए सबसे सुंदर स्थान हो और जिसकी एक अरब आबादी के चेहरों पर मुस्कान हो. राष्ट्रपति ने एक दस सूत्री एजेंडा भी रखा जिसमें समृद्ध, स्वस्थ, सुरक्षित, शांतिमय, खुशहाल और भ्रष्टाचार मुक्त भारत की परिकल्पना की गई है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||