|
झारखंड में माओवादी हमला, छह मौतें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड के बरमो इलाक़े में शुक्रवार की रात माओवादी चरमपंथियों के हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत छह लोग मारे गए हैं. पुलिस निदेशक ( आपरेशन) डी के पांडे के अनुसार तकरीबन 300 माओवादियों ने बरमो इलाक़े में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक शिविर पर हमला किया जिसमें दो पुलिसकर्मियों और चार अन्य की मौत हो गई और क़रीब आधा दर्ज़न लोग घायल हैं. अधिकारियों के अनुसार चरमपंथियों ने पुलिस की आवाजाही रोकने के लिए पहले एक रेलवे पुल उड़ाया. रेलवे पुल उड़ाने के लिए किए गए धमाकों में तीन ट्रक भी नष्ट हो गए. माओवादियों के हमले के बाद पुलिस और माओवादियों के बीच क़रीब पांच घंटे मुठभेड़ चली और सुबह होते ही माओवादी जंगलों की तरफ भाग गए. झारखंड के गृह सचिव सुधीर त्रिपाठी ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कहा है कि हमले में कई महिला माओवादी भी शामिल थे जिनके पास अत्याधुनिक हथियार थे. माओवादियों ने पुलिस बल से हथियार लूटने में भी सफल रहे. घायल पुलिसकर्मियों को बोकारो अस्पताल में भर्ती किया गया है. ऐसा पहली बार है जब माओवादियों ने अपने हमले में ट्रक ड्राईवरों और आम नागरिकों को निशाना बनाया है. गृह सचिव के अनुसार इलाक़े में गहन तलाशी अभियान छेड़ दिया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें सांसद की हत्या की सीबीआई जांच04 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस महतो हत्याकांड: सरकार ने रिपोर्ट सौंपी05 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस महतो हत्याकांड मामले में गिरफ्तारियां13 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस माओवादियों के बंद से जनजीवन प्रभावित20 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नक्सली हिंसा पर विधानसभा में हंगामा16 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस सीतामढ़ी में माओवादियों का हमला01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||