|
उत्तर प्रदेश में पहले चरण का प्रचार समाप्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार गुरुवार की शाम समाप्त हो गया. इस चरण में 62 सीटों के लिए सात अप्रैल को मतदान होना है. पहले चरण में समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह के गढ़ माने जानेवाले इटावा और इसके आसपास के क्षेत्र में मतदान होगा. मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव खुद इटावा ज़िले की भरथना सीट से चुनाव मैदान में हैं. यह विधानसभा क्षेत्र कन्नौज संसदीय सीट का हिस्सा है जहाँ से उनके बेटे अखिलेश यादव सांसद हैं. इस चरण में इटावा, कानपुर, एटा, झांसी और आगरा की सीटें शामिल हैं. इस दौर के प्रचार अभियान में कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह, अमर सिंह, भाजपा नेता राजनाथ सिंह और लालकृष्ण आडवाणी ने अनेक सभाओं को संबोधित किया. प्रक्रिया दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के छठे चरण के लिए चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत भी हो गई है. इस चरण में मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश की 52 सीटों पर मतदान होगा. इसके अंतर्गत सोनभद्र, चंदौली और मिर्ज़ापुर, वाराणसी और इलाहाबाद ज़िलों में मतदान होगा. सोनभद्र और इसके आसपास के ज़िले नक्सलवादी प्रभावित क्षेत्र माने जाते हैं. इस चरण में मतदान की प्रक्रिया 12 अप्रैल तक चलेगी और अगले दिन मतपत्रों की जाँच की जाएगी और नामवापसी की तारीख़ 13 अप्रैल है. प्रेक्षकों का मानना है कि इन चुनावों में मुख्य मुक़ाबला समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है. |
इससे जुड़ी ख़बरें निर्दलियों का अलग चुनावी संसार01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने की कोशिश01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस मथुरा में जन्मभूमि चुनावी मुद्दा नहीं01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस यूपी चुनावी जंग के मुख्य सूत्रधार01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस चुनावों में राज बब्बर की परीक्षा 01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस राहुल पर टिकी कांग्रेसियों की उम्मीदें01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस यूपी चुनावों में प्रचार के नए तरीके31 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||