BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 01 अप्रैल, 2007 को 12:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मथुरा में जन्मभूमि चुनावी मुद्दा नहीं

श्रीकृष्ण जन्मभूमि
मथुरा के चुनावों में श्रीकृष्ण जन्मभूमि कोई मुद्दा नहीं है
संघ परिवार के एजेंडे में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद भले ही प्रमुख हो लेकिन मथुरा वृंदावन विधानसभा क्षेत्र के चुनावों में यह कोई मुद्दा नहीं है.

संघ परिवार जोर-शोर से अयोध्या, काशी और मथुरा के मुद्दे को उठाता रहा है.

भाजपा नेता भी मौजूदा चुनावों में राम जन्मभूमि के मुद्दे को मौक़ा मिलने पर उठाने से नहीं चूकते.

लेकिन मथुरा विधानसभा चुनावों में यह कोई मुद्दा नहीं है.

 इस विवाद को लेकर शहर में न तो सामान्य दिनों में और न ही चुनावों के दौरान कोई हलचल होती है
प्रोफेसर अशोक बंसल

श्रीकृष्ण जन्मभूमि के एकदम सामने डॉक्टर राजकुमार का नर्सिंग होम है. वो कहते हैं,'' श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा में कभी चुनावी मुद्दा नहीं रहा. यहाँ के चुनावों पर भावनात्मक के बजाए जातीय मुद्दे हावी रहते हैं.''

उनका कहना है कि चुनाव प्रचार शुरू हो गया है लेकिन अभी तक इस मुद्दे को लेकर किसी भी दल की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

मुद्दा नहीं

विश्व हिंदू परिषद के नेता और श्रीकृष्ण जन्म संस्थान के प्रमुख ट्रस्टी गोपेश्वर चतुर्वेदी का कहना है कि लोगों को भाजपा सरकार से भावनात्मक और विचारात्मक मुद्दों पर निराशा हुई. उन्होंने हिंदुत्व के मुद्दे पर आशा के अनुरूप कार्य नहीं किया.

 लोगों को भाजपा सरकार से भावनात्मक और विचारात्मक मुद्दों पर निराशा हुई है. उन्होंने हिंदुत्व के मुद्दे पर आशा के अनुरूप कार्य नहीं किया.
गोपेश्वर चतुर्वेदी, विहिप नेता

मथुरा में इस विषय के मुद्दा न बनने पर वो कहते हैं कि विहिप के एजेंडे में अभी राम जन्मभूमि का मुद्दा है और कृष्ण जन्मभूमि का मुद्दा उस तरह से नहीं उठाया जाता. साथ ही भाजपा का स्थानीय नेतृत्व इसे प्रखरता से नहीं उठाता.

आगरा विश्वविद्यालय से संबद्ध बीएसए कॉलेज के प्रोफेसर अशोक बंसल भी कहते हैं कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि यहाँ कोई मुद्दा नहीं है.

उनका कहना है कि इस विवाद को लेकर शहर में न तो सामान्य दिनों में और न ही चुनावों के दौरान कोई हलचल होती है.

प्रोफेसर बंसल कहते हैं कि यह ज़रूर हैं कि शहर का मुस्लिम मतदाता भाजपा को हरानेवाले प्रत्याशी के पक्ष में एकजुट होकर मतदान करता है.

कांग्रेस के मौजूदा विधायक और पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप माथुर का कहना है कि लोगों को रोजी रोटी, अच्छी सड़कें, पानी और बिजली चाहिए. जनता को उन्माद और दंगे फसाद नहीं चाहिए इसलिए यह यहाँ कोई मुद्दा नहीं है.

भाजपाभाजपा की संभावना
भाजपा यूपी में सत्ता की दावेदारी में कहीं दिखाई नहीं पड़ती है. एक विश्लेषण.
मुलायम सिंहमुलायम की मुश्किलें
यूपी में मुलायम सिंह की चुनावी रणनीति कारगर होती नज़र नहीं आ रही है.
इससे जुड़ी ख़बरें
यूपी चुनावों में प्रचार के नए तरीके
31 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
कांशीराम के बिना मायावती
15 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
वाजपेयी के बिना भाजपा का प्रचार
23 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
भाजपा को संघ-विहिप का वैसा साथ नहीं
11 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
पिछड़े वर्ग के धनी लोगों को भी आरक्षण
08 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>