BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 अप्रैल, 2007 को 16:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हाइकोर्ट के फ़ैसले पर प्रतिक्रियाएँ
भारतीय मुसलमान
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही मुस्लिम वोट पाने के लिए सियासत गरमाने लगी है
उत्तर प्रदेश में मुसलमानों को अल्पसंख्यक न मानने के इलाहाबाद हाइकोर्ट के फ़ैसले पर राजनीतिक दलों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

यह फ़ैसला ऐसे समय पर आया है जबकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने इस फ़ैसले का स्वागत किया है लेकिन ज़्यादातर अन्य दलों ने इस पर आपत्ति प्रकट की है.

उत्तर प्रदेश के महाधिवक्ता एसएमए काज़मी ने बीबीसी से एक विशेष बातचीत में कहा है कि सरकार इस फ़ैसले को कल ही सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी.

उन्होंने कहा, "अदालत ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर यह फ़ैसला दिया है और यह क़ानूनी चुनौती के सामने नहीं टिक सकता."

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से जुड़े कमाल फ़ारूक़ी ने भी अदालत के फ़ैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, उन्होंने कहा, "यह अदालत का काम ही नहीं है, यह काम अल्पसंख्यक आयोग का है कि वह तय करे कि कौन अल्पसंख्यक है और कौन नहीं."

 यह अदालत का काम ही नहीं है, यह काम अल्पसंख्यक आयोग का है कि वह तय करे कि कौन अल्पसंख्यक है और कौन नहीं
कमाल फ़ारूकी

भारतीय जनता पार्टी के नेता राजीव प्रताप रूडी ने अदालत के इस फ़ैसले का स्वागत किया है, उन्होंने बीबीसी से बातचीत में कहा, "वे सारी पार्टियाँ जो तुष्टीकरण की राजनीति करती हैं उनके लिए यह एक गहरा आघात है और एक बड़ी चुनौती है. यह एक महत्वपूर्ण फ़ैसला है."

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हामिद अंसारी ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "सरकार ने 1992 में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का गठन एक क़ानून बनाकर किया था, यह क़ानून पूरे देश पर लागू होता है, सरकार ने एक अधिसूचना जारी करके कहा था कि मुसलमान, इसाई, सिख, पारसी और बौद्ध देश के अल्पसंख्यक हैं."

उन्होंने कहा कि जब तक 1992 के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग विधेयक में संशोधन नहीं होता तब तक किसी एक राज्य में स्थिति कैसे बदल सकती है.

कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी ने इस फ़ैसले के बारे में कहा, "यह फ़ैसला समझ से बाहर है, अल्पसंख्यक का मतलब होता है जिसकी संख्या कम हो, मुसलमानों की संख्या भारत में 13 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 18 प्रतिशत है, इस तरह वे अल्पसंख्यक हैं."

मुलायम सिंहमुलायम की मुश्किलें
यूपी में मुलायम सिंह की चुनावी रणनीति कारगर होती नज़र नहीं आ रही है.
मायावतीकांशी के बिना माया
कांशीराम के बिना मायावती पहली बार चुनाव मैदान में हैं. एक विश्लेषण.
इससे जुड़ी ख़बरें
निर्दलियों का अलग चुनावी संसार
01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
यूपी चुनावों में प्रचार के नए तरीके
31 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
यूपी चुनावों में भाजपा की संभावना
23 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
उत्तर प्रदेश में खुला मुक़ाबला
13 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
उत्तर प्रदेश में राजनीतिक उठापटक
25 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>