BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 04 अप्रैल, 2007 को 08:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आतंकवाद और व्यापार पर घोषणा संभव
सार्क
सार्क सम्मेलन में संयुक्त घोषणापत्र जारी किए जाने की संभावना है
सार्क सम्मेलन में बुधवार को आतंकवाद के ख़िलाफ़ और आपसी व्यापार के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर घोषणा हो सकती है.

भारत ने बहुत स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगर सार्क का भविष्य बेहतर बनाना है तो क्षेत्र से आतंकवाद का ख़ात्मा करना होगा.

संगठन के आठ सदस्यों का भी मानना है कि अगर क्षेत्र का आर्थिक विकास करना है तो पहले दक्षिण एशिया में सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम करने होंगे.

समाचार एजेंसियों के अनुसार विदेश मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि संयुक्त घोषणापत्र पर अभी विचार हो रहा है.

प्रेक्षकों का कहना था कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका आतंकवाद से लड़ने के लिए किसी व्यवस्था पर राजी होते हैं कि नहीं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौक़त अज़ीज़ ने साफ़ कर दिया है कि भारत के साथ मुक्त व्यापार कश्मीर समस्या के समाधान के बाद ही संभव है. इसी वजह से दोनों देशों में मतभेद हैं और शांति प्रक्रिया भी धीरे चल रही है.

सुरक्षा विशेषज्ञ उदय भास्कर ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा," आतंकवाद के मुद्दे पर सदस्य देशों के बीच आम सहमति न होना घोषणापत्र के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी."

सार्क देशों के बीच व्यापार संबंधों को मज़बूत करना घोषणापत्र का प्रमुख बिंदु हो सकता है.

घोषणापत्र अपने छोटे पड़ोसी देशों के लिए भारत शुल्क-मुक्त व्यवस्था और उदार वीज़ा नियमों का प्रावधान कर सकता है.

ऐसी संभावना है कि दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार समझौते (साफ़्टा) को और अधिक मज़बूत और प्रभावशाली बनाए जाने की बात भी इसमें शामिल हो सकती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
व्यापार विवाद टालने पर सहमति
02 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सार्क में आपसी सहयोग पर रहेगा ज़ोर
31 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
भारत ने की एकतरफ़ा रियायतों की घोषणा
03 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>