BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 मार्च, 2007 को 18:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नाराज़ योगी का भाजपा से विद्रोह
आदित्यनाथ
आदित्यनाथ ने पार्टी पर अपमानित करने का आरोप लगाया है
भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर के सांसद ने उत्तरप्रदेश चुनाव के बीच अपनी अलग पार्टी बनाकर विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है.

उन्होंने कहा है कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा की टिकट पर पूर्वी उत्तरप्रदेश के 14 ज़िलों में 70 से 75 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

योगी आदित्यनाथ टिकट वितरण में उनकी सलाह न लिए जाने को लेकर नाराज़ थे और पार्टी के बड़े नेताओं के मनाने के बाद भी उन्होंने अलग पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है.

हालांकि उन्होंने पार्टी छोड़ने जैसी कोई बात नहीं की है.

ऐन चुनाव के बीच एक वरिष्ठ सांसद के इस क़दम से भाजपा को नुक़सान होने के आसार हैं.

हालांकि भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि कोई व्यक्ति बड़ा नहीं होता और पार्टी बड़ी होती है, और लोगों की तरह योगी आदित्यनाथ को भी पार्टी से बाहर जाने का मतलब समझ में आ जाएगा.

'अपमानित किया गया'

योगी आदित्यनाथ वही सांसद हैं जिनके समर्थकों ने गोरखपुर में उनकी गिरफ़्तारी के बाद हिंसा और तोड़फोड़ की थी.

थोड़े दिन पहले उसी गिरफ़्तारी का विरोध करते हुए राज्य की मुलायम सिंह यादव सरकार पर आरोप लगाते हुए संसद के भीतर फफककर रो पड़े थे.

इसके कुछ ही दिन बाद उत्तरप्रदेश में चुनाव की घोषणा हुई तो पार्टी की टिकट वितरण को लेकर वे नाराज़ हो गए.

 मुझे भाजपा में अपमानित किया गया. हालांकि मैं पिछले छह महीने से इस षडयंत्र को छिपाकर रखने की कोशिश करता रहा
आदित्यनाथ

उनका आरोप है कि टिकटों के बँटवारे से पहले उनसे सलाह नहीं ली गई और उनके समर्थकों को टिकट नहीं दी गई.

इसके बाद उन्होंने कार्यकारिणी से इस्तीफ़ा दे दिया था.

हालांकि पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने उन्हें समझाया था और लालकृष्ण आडवाणी से भी उनकी मुलाक़ात हुई थी इसके बाद उन्होंने बयान दिया था कि सबकुछ ठीक है.

लेकिन मंगलवार को उन्होंने अपनी पार्टी से अलग चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा, "मुझे भाजपा में अपमानित किया गया. हालांकि मैं पिछले छह महीने से इस षडयंत्र को छिपाकर रखने की कोशिश करता रहा."

उन्होंने कहा है कि पूर्वी उत्तरप्रदेश के चार मंडलों आज़मगढ़, गोरखपुर, बस्ती और देवीपाटन के कोई 14 ज़िलों में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

उनका कहना था कि उन्होंने पूरी कोशिश की थी कि हिंदू वोटों का विभाजन न हो लेकिन भाजपा ने उनकी बात नहीं मानी.

'अहंकार की अधिकता'

पार्टी सांसद आदित्यनाथ के इस क़दम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने बीबीसी से कहा कि इससे अधिक क्या कहा जा सकता है कि उन्हें सदबुद्धि आए.

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सभी को उम्मीद होती है कि टिकट वितरण उनके हिसाब से हो लेकिन ऐसा संभव नहीं होता.

 यह प्रयोग बहुत से लोगों ने करके देखा है. आख़िर कोई व्यक्ति बड़ा नहीं होता, पार्टी बड़ी होती है
प्रकाश जावड़ेकर, भाजपा प्रवक्ता

यह पूछने पर कि क्या इससे भाजपा को नुक़सान नहीं होगा, उन्होंने कहा, "यह प्रयोग बहुत से लोगों ने करके देखा है. आख़िर कोई व्यक्ति बड़ा नहीं होता, पार्टी बड़ी होती है. व्यक्ति, व्यक्ति होता है और पार्टी, पार्टी."

उन्होंने सांसद आदित्यनाथ के राजनीतिक प्रभाव के सवाल पर कहा, "बंद मुट्ठी लाख की और खुल गई तो ख़ाक की."

पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि उसी क्षेत्र में आदित्यनाथ के पिता चुनाव हारते भी रहे हैं और अब वे ख़ुद पार्टी के प्रभाव से जीतते हैं.

उन्होंने इसे अनुशासनहीनता मानने से इनकार करते हुए कहा, "यह अनुशासनहीनता नहीं, अहंकार का बड़ा हो जाना है."

इससे जुड़ी ख़बरें
फूट-फूटकर रो पड़े सांसद...
12 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
योगी आदित्यनाथ को ज़मानत मिली
07 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
अदालत ने गिरफ़्तारी को अवैध ठहराया
06 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
गोरखपुर में हिंसा के बाद कर्फ्यू
29 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>