|
स्कीइंग खिलाड़ी सुरक्षित बाहर निकले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर की वादियों में लापता हुए तीनों स्कीइंग खिलाड़ी सुरक्षित बाहर निकल आए हैं लेकिन उनका हेलिकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया. स्कीइंग दल के प्रमुख सिलान सूदान ने बीबीसी को बताया कि उनका पायलट पहाड़ियों में फँस गया था जिसे भारतीय वायुसेना की मदद से बाहर निकाल लिया गया है. सूदान का कहना है कि उन लोगों ने 4200 मीटर की ऊँचाई पर हेलिकॉप्टर उतारने की कोशिश की लेकिन पायलट को नीचे की ज़मीन ठीक से दिखाई नहीं दे रही थी जिसके कारण यह हादसा हुआ. दुर्घटना के बाद पायलट के अलावा दोनो स्कीइयर ख़ुद शनिवार को सुरक्षित ठिकाने पर आ गए. सूदान ने इस अनुभव के बारे में बताया, "हमें बाहर निकलने में दस घंटे लगे. यह बेहद मुश्किल था. हमें रास्ता ढूँढने में कठिनाई हो रही थी." तीनों ने शुक्रवार की रात कड़ाके की ठंड में खुले आकाश के नीचे बिताई. ये स्कीइंग खिलाड़ी हेलिकॉप्टर के ज़रिए अपने रोमांचक कारनामों के लिए मशहूर हैं. दुर्घटना भारत प्रशासित कश्मीर के पर्यटन मंत्रालय के सचिव नईम अख़्तर ने बीबीसी को बताया कि हेलिकॉप्टर श्रीनगर से सोनमर्ग के निकट गुंद की तरफ़ जा रहा था, तभी ये हादसा हुआ. इसके बाद भारतीय सेना से इस हेलिकॉप्टर की तलाश में मदद करने का अनुरोध किया गया. फ्रांस के सिलवान सूदान को बहुत मुश्किल बर्फ़ीले इलाक़ों में स्कीइंग करने में माहिर माना जाता है. वह पाकिस्तान में एक गुप्त पहाड़ी बर्फ़ीली चोटी पर भी अपने साहसिक कारनामे दिखा चुके हैं. सिलवान सूदान हिमालय स्की क्लब भी चलाते हैं और यही क्लब स्कीइंग के माहिरों को कश्मीर में बहुत अस्थिरता वाले दिनों में भी ला चुका है. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में 18 अमरीकी सैनिक मारे गए20 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना लापता हेलिकॉप्टर में सवार लोगों की मौत25 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में हेलीकॉप्टर की दुर्घटना27 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस इराक़ में ब्रितानी हेलीकॉप्टर गिरा06 मई, 2006 | पहला पन्ना हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दस की मौत06 मई, 2006 | भारत और पड़ोस भूकंप राहत में लगा हेलिकॉप्टर लापता22 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस हेलिकॉप्टरों की उड़ान पर अस्थायी रोक07 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||