|
प्रधानमंत्री बहस के लिए तैयार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्वात्रोकी मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है. भोजनावकाश के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने इस मुद्दे को उठाया. इसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "हम किसी भी मुद्दे पर बहस के लिए तैयार हैं." प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "मेरा इरादा किसी भी सदस्य की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का नहीं है." प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सीबीआई को इस मामले में जाँच करने की पूरी आज़ादी होगी. इससे पहले क्वात्रोकी के प्रत्यर्पण के मामले पर संसद में भारी हंगामा हुआ था जिसके कारण सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी. मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस मामले पर सदन के बाहर बयान देने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना की. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के उस बयान पर विरोध जताना शुरू किया जिसमें उन्होंने कहा था कि क्वात्रोकी के प्रत्यर्पण के सिलसिले में सरकार ने कुछ भी ग़लत नहीं किया है. विरोध भाजपा के नेता विजय कुमार मल्होत्रा का कहना था कि जब संसद में यह मामला उठाया गया हो, उस समय सदन से बाहर बयान देना ठीक नहीं है. इसके जवाब में संसदीय कार्यमंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने कहा, "हमें क्वात्रोकी के प्रत्यर्पण समेत किसी भी मामले पर बहस कराने में कोई समस्या नहीं है." इसके बावजूद विपक्षी सदस्य शांत नहीं हुए और भारी शोर-गुल के बीच लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही स्थगित कर दी. क्वात्रोकी बोफ़ोर्स घोटाले में अभियुक्त हैं. हाल में ही इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर अर्जेंटीना में उन्हें गिरफ़्तार किया गया था लेकिन पासपोर्ट ज़ब्त करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया है. हालाँकि पुलिस ने क्वात्रोकी को अर्जेंटीना छोड़ने की अनुमति नहीं दी है. इस बीच भारत से सीबीआई की एक टीम अर्जेंटीना रवाना हो चुकी है जो क्वात्रोकी के प्रत्यर्पण की कोशिश करेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रधानमंत्री के बयान पर संसद में हंगामा11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस संसद में गूँजा अयोध्या का मामला06 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस रेल और आम बजट पेश करने की तैयारी04 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'संबंधों को प्रभावित नहीं होने देंगे'23 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अर्जेंटीना में क्वात्रोकी को मिली ज़मानत 26 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस क्वात्रोकी मामले पर संसद में हंगामा26 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'क्वात्रोकी मामले पर बहस के लिए तैयार'27 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सीबीआई अधिकारी अर्जेंटीना रवाना28 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||