|
रेल और आम बजट पेश करने की तैयारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय संसद का बजट सत्र 23 से शुरू हो रहा है और यह 22 मई तक चलेगा. इस बार संसद का सत्र दो चरणों में होगा. पहला सत्र 21 मार्च तक चलेगा. इसमें रेल बजट और आम बजट पेश किया जाएगा. इसके बाद 18 अप्रैल से 22 मई तक संसद सत्र का दूसरा चरण चलेगा. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने पत्रकारों को बताया कि मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति ने यह फ़ैसला किया है. उन्होंने बताया कि सरकार ने बजट सत्र बुलाने का प्रस्ताव शनिवार को राष्ट्रपति के पास भेज दिया है. राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर नए सत्र की शुरुआत करेंगे. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री के अनुसार 26 फ़रवरी को रेल बजट पेश किए जाने का प्रस्ताव है. इसके बाद 27 फ़रवरी को सालाना आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. इसके बाद वित्त मंत्री पी चिदंबरम 28 फ़रवरी को 2007-08 का आम बजट संसद में पेश करेंगे. संसदीय कार्य मंत्री के अनुसार इतनी लंबी अवधि का सत्र असाधारण बात है. लेकिन सरकार ने राजनीतिक दलों और लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के सुझावों पर अमल करते हुए अवधि बढ़ाने का फै़सला किया है. दासमुंशी का कहना था कि लंबा सत्र होने की वजह से संसद में ज्यादा मुद्दों को उठाया जा सकेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मँहगाई घटाना सरकार की प्राथमिकता'03 फ़रवरी, 2007 | कारोबार 'भारत ग़रीबी दूर करने के रास्ते पर'02 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'उच्च शिक्षा 20 प्रतिशत जनता को मिले'03 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मँहगाई पर लगाम कसने की कोशिश31 जनवरी, 2007 | कारोबार 'भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा'24 जनवरी, 2007 | कारोबार भारत में औद्योगिक उत्पादन बढ़ा12 जनवरी, 2007 | कारोबार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||