BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 02 फ़रवरी, 2007 को 23:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'भारत ग़रीबी दूर करने के रास्ते पर'
चिदंबरम
चिदंबरम ने बुनियादी संरचना की मजबूती पर भी ज़ोर दिया
भारतीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि भारत में तेज़ी से ग़रीबी दूर हो रही है और वर्ष 2040 तक इसे पूरी तरह ख़त्म किया जा सकता है.

चिदंबरम ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि अभी कुल आबादी का लगभग एक चौथाई हिस्सा भारी ग़रीबी की चपेट में है.

इसका मतलब है कि लगभग 25 करोड़ भारतीयों की आय रोज़ाना एक डॉलर से कम है.

उन्होंने विश्वास जताया कि तेज़ आर्थिक विकास दर के बूते इस आँकड़े में भी गिरावट आएगी.

वित्त मंत्री ने स्वीकार किया कि ऊँची विकास दर के साथ साथ बुनियादी संरचना को विकसित करना ज़रूरी है.

पिछले हफ़्ते गोल्डमैन सैच ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि भारत एक दशक के भीतर ब्रिटेन को पीछे छोड़ कर दुनिया की पाँचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है.

इस वर्ष आर्थिक विकास दर नौ फ़ीसदी रही है और निर्यात भी लगभग 100 अरब डॉलर पर पहुँच गया है.

हालाँकि बढ़ती मँहगाई सरकार के लिए चिंता का विषय है. तीन जनवरी को मँहगाई दर बढ़ कर छह फ़ीसदी से अधिक हो गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>