|
संसद में गूँजा अयोध्या का मामला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की बरसी पर बुधवार को संसद में एक बार फिर इस मामले को लेकर ज़ोरदार हंगामा हुआ. हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही भोजनावकाश से पहले स्थगित करनी पड़ी. अयोध्या मामले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी(सपा) के बीच झड़प की नौबत आ गई. शिव सेना ने भाजपा का साथ दिया, वहीं राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य सपा के समर्थन में आ गए. निचले सदन लोकसभा में प्रश्नकाल और शून्यकाल के दौरान इस मामले पर हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी. लोकसभा में भाजपा-शिवसेना सदस्यों ने 'जय श्री राम, मंदिर वहीं बनाएँगे' जैसे नारे लगाए जिसका सपा, वामपंथी दलों और राजद के सदस्यों ने कड़ा प्रतिवाद किया. मामला गंभीर होता देख लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी. लेकिन दोबारा कार्यवाही शुरू होते ही इस मामले पर फिर हंगामा शुरू हो गया. उपरी सदन राज्यसभा में शून्य काल के दौरान सपा सांसद अमर सिंह ने यह मामला उठाया जिसके बाद भाजपा-शिवसेना के सभापति के आसन के पास आकर नारेबाजी करने लगे. एनडीए का विरोध इस बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए ने लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी पर सदन की कार्यवाही में दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए राजनैतिक दलों के साथ उनकी बैठक में शामिल नहीं होने का फ़ैसला किया है. एनडीए नेताओं की बैठक के बाद लोकसभा में भाजपा के उपनेता विजय कुमार मल्होत्रा ने कहा, "हम उनकी सभी सर्वदलीय बैठकों और कार्य मंत्रणा समिति का बहिष्कार करेंगे." ग़ौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को पश्चिम बंगाल के सिंगूर में गिरफ़्तार करने का मामला एनडीए सदन में उठाना चाहती थी लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें सच्चर रिपोर्ट संसद में पेश की गई30 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सोरेन का इस्तीफ़ा, यूपीए की मुश्किलें बढ़ीं29 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सोरेन मामले पर संसद में भीषण हंगामा29 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अरुणाचल मुद्दे पर संसद में बहस24 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस दिल्ली में सड़कों पर उतरी भाजपा22 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस दोनों सदनों की बैठक स्थगित21 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||