BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 26 फ़रवरी, 2007 को 07:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रेल बजट: किरायों में कटौती की घोषणा
लालू प्रसाद
रेल मंत्री ने पहले भी किराया भाड़े में वृद्धि नहीं की है
विपक्ष के भारी हंगामे के बीच रेल बजट पेश करते हुए लालू प्रसाद यादव ने सभी श्रेणी के किरायों में कटौती करने की घोषणा की है.

रेल मंत्री लालू यादव ने लगातार पिछले तीन बजटों में रेल किरायों में कटौती की है.

रेल बजट के मुताबिक रेलवे का मुनाफ़ा चालू वित्त वर्ष में 20 हज़ार करोड़ रुपए हो गया है.

रेल मंत्री ने 32 नई रेलगाड़ियाँ चलाने, सुरक्षा मद को बढ़ा कर पाँच हज़ार करोड़ रुपए करने और यात्री सुविधाएँ बढ़ाने की घोषणा की है. उन्होंने माल ढुलाई भाड़ा भी नहीं बढ़ाने की घोषणा की.

लालू यादव ने कहा कि मालगाड़ियों का परिचालन सामान्य होने और इनके लिए अलग कॉरीडोर बनाने से अगले वित्त वर्ष के दौरान रेलवे छह करोड़ टन अतिरिक्त सामनों की ढुलाई करेगा.

यात्री किराया

रेलमंत्री ने वर्ष 2007-08 के रेल बजट को 'ग़रीबपरस्त' बताते हुए एसी प्रथम श्रेणी का किराया तीन फ़ीसदी, एसी- थ्री टायर का किराया चार फ़ीसदी और स्लीपर क्लास के किराए में एक रुपए की कमी करने की घोषणा की.

ऑफ़ सीजन में एसी सेकेंड क्लास श्रेणी के किरायों में चार फ़ीसदी की कमी की जाएगी.

उन्होंने कहा कि अब कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे और संघ लोकसेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को टिकट पर 50 फ़ीसदी की रियायत दी जाएगी.

रेल मंत्री ने घोषणा कि रेलवे छह करोड़ टन अतिरिक्त माल की ढुलाई करेगा. उनका कहना था कि सीमेंट के परिवहन में 20 से 30 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है.

नई सुविधाएँ

लालू यादव ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसी ट्रेनों में निचली बर्थ का आरक्षण किया जाएगा.

उन्होंने ऐलान किया कि यात्री गाड़ियों में 800 डब्बे जोड़े जाएँगे. साथ ही दूधियों और सब्ज़ीवालों के लिए अलग से डब्बों की व्यवस्था की जाएगी.

रेलवे को हाईटेक बनाने की योजना के तहत उन्होंने घोषणा की कि टीटीई को पामटॉप दिए जाएँगे ताकि उन्हें आरक्षण और खाली सीटों की जानकारी मिल सके.

लालू यादव ने बताया कि रेलवे का ऑपरेटिंग अनुपात 78.8 फ़ीसदी रहा.

विपक्ष का हंगामा

लालू यादव जैसे ही रेल बजट पढ़ने लगे विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. भारतीय जनता पार्टी की अगुआई में एनडीए क्वात्रोकी मामले पर स्पष्टीकरण देने की माँग करने लगा.

बजट भाषण के दौरान जब विपक्ष ने सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ कुछ बोलना शुरू किया तो दोनों ओर से भारी शोरगुल होने लगा.

इस बीच झुंझलाए लालू यादव ने कहा, "आप लोग देश की जनता को ये बजट सुनने दीजिए. यह ग़रीबपरस्त बजट है, इसलिए आपको रास नहीं आ रहा."

भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि एनडीए रेल मंत्री लालू प्रसाद को रेल बजट नहीं पढ़ने देगा.

उनका कहना था कि रेल मंत्री को केवल बजट को पटल पर रखने की अनुमति दी जाएगी.

सुषमा स्वराज का कहना था,'' हम इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष से अपील करेंगे. यदि वो हमारी अपील को स्वीकार कर लेते हैं, तो हम चुप रहेंगे. लेकिन हम रेल मंत्री को बजट भाषण नहीं पढ़ने देंगे.''

रेल बजट ऐसे समय में आया है जब कुछ ही दिन पहले समझौता एक्सप्रेस में विस्फोट हुआ है और रेलवे में सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
एक मुलाक़ात: लालू प्रसाद के साथ
20 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
हंगामे के बीच लालू का रेल बजट पेश
25 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
अब निहत्थे होगी रेलवे की सुरक्षा
14 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
नई रेलगाड़ियों की घोषणा
24 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
भारत की सबसे तेज़ ट्रेन शुरु
15 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
भारतीय रेल में ई-टिकट की शुरूआत
24 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
आईआईएम में लालू पर अध्ययन
26 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
रेल मंत्री के सास-ससुर बेटिकट यात्री
13 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>