BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 26 फ़रवरी, 2007 को 09:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रेल बजट: एक नज़र में
भारतीय रेल
रेल मंत्री लालू प्रसाद ने अपने बजट में लगातार तीसरी बार यात्री किराए में बढ़ोतरी नहीं की है
रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को लोकसभा में वर्ष 2007-08 का रेल बजट पेश किया.

बजट में कई लोक लुभावन घोषणाएं की गई हैं. जिनमें व्यस्त सीज़न में ऊँची श्रेणी के किराए में कमी और 32 नई रेलगाड़ियाँ चलाना शामिल है.

रेलमंत्री यादव ने वर्ष 2007-08 को सफ़ाई वर्ष के रुप में मनाने का निर्णय लिया है.

अब पूरे देश में रेलवे पूछताछ का नंबर 139 हो जाएगा.

रेल बजट की ख़ास बातें

  • रेलवे को 20 हज़ार करोड़ रुपए का लाभ हुआ है. पिछले साल ये लाभ 14 हज़ार 700 करोड़ रुपए था.
  • किसी भी श्रेणी के यात्री किराए में कोई वृद्धि नहीं.
  • यात्री किराए में कमी- पैसेंजर गाडियों के दूसरी श्रेणी के किराए में प्रति यात्री एक रुपए की कमी. एसी प्रथम में व्यस्त सीजन में तीन फ़ीसदी और एसी द्वितीय श्रेणी के किराए में दो से चार प्रतिशत की कमी.
  • व्यस्त सीजन 16 अप्रैल से 14 जुलाई और 16 सितम्बर से 14 जनवरी
  • संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए किराए में पचास फ़ीसदी की छूट.
  • रेल के डिब्बों में यात्रियों की सहूलियत के हिसाब से बदलाव होगा और सामान्य श्रेणी के डिब्बों में सभी सीटें गद्देदार होंगी.
  • अकेले यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों और 45 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए निचली बर्थ का कोटा बढ़ाया जाएगा.
  • दूधियों, सब्जी वालों और छोटे कारोबारियों के लिए यात्री गाड़ी में अलग डिब्बों की व्यवस्था.
  • रेलवे कॉल सेंटर के ज़रिए रेल टिकट और होटल की बुकिंग की जा सकेगी.
  • पेट्रोल पंपों और डाकघरों में रेलवे ई-टिकट बेचे जाएँगे.
  • दो साल के भीतर बड़े शहरों में छह हज़ार ऑटोमेटिक टिकट मशीनें लगाई जाएंगी.
  • पेट्रोल, डीजल परिवहन भाड़े में पाँच फ़ीसदी की कमी.
  • 200 स्टेशनों को मॉडल स्टेशन बनाया जाएगा.
  • इस साल आठ नए ग़रीब रथ और 32 नई रेलगाड़ियाँ चलेंगी. 23 जोड़ी गाड़ियों का विस्तार और 14 जोड़ी गाड़ियों के फेरे बढ़ेंगे.
  • यात्री गाड़ियों में 800 अतिरिक्त डिब्बे लगाए जाएंगे.
  • शयनयानों में बर्थ की संख्या 72 से बढ़ाकर 84 की जाएगी.
  • रेलवे वर्ष 2007-08 को सफाई वर्ष के रूप में मनाएगा.
  • एक्सप्रेस ट्रेनों में दो और सामान्य श्रेणी के डिब्बे लगाए जाएँगे.
  • विकलाँगों के लिए विशेष दरवाज़े बनाए जाएंगे.
  • चार हाई स्पीड कोरीडोर के लिए अध्ययन. इन मार्गों पर ट्रेन 250 से 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ेगी.
  • कुछ स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे और सभी टीटीई को पाम-टॉप्स दिए जाएंगे.
  • मालभाड़ा दरों में कोई वृद्धि नहीं. तीन मंजिला कंटेनर चलाए जाएंगे.
  • रेलवे पूछताछ का नया टेलीफोन देशभर में 139 होगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
रेल बजट: किरायों में कटौती की घोषणा
26 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
हंगामे के बीच लालू का रेल बजट पेश
25 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
लालू ने टिकट निरीक्षक की तारीफ़ की
15 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
भारत की सबसे तेज़ ट्रेन शुरु
15 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
एक मुलाक़ात: लालू प्रसाद के साथ
20 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
आईआईएम में लालू पर अध्ययन
26 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>