|
लालू ने टिकट निरीक्षक की तारीफ़ की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सास-ससुर के बेटिकट यात्रा करने के मामले पर दो दिन बाद पहली बार प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने टिकट निरीक्षक की कर्तव्यनिष्ठा की तारीफ़ की है. लालू प्रसाद के सास-ससुर दो दिन पहले हाजीपुर से सिवान जाते समय बिना टिकट यात्रा करते पाए गए थे. ये पूरा घटनाक्रम बीबीसी के आलोक कुमार के सामने हुआ जो उसी गाड़ी से यात्रा कर रहे थे. समाचार एजेंसियों के अनुसार उस घटना पर टिप्पणी करते हुए रेल मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, "देखिए रेलवे कितना सतर्क और ज़िम्मेदार हो गया है. मेरे सास ससुर थे फिर भी उन पर जुर्माना लगाया गया. ये गर्व की बात है रेलवे के लिए और सीख है उन लोगों के लिए जो बेटिकट यात्रा करते हैं." रेल मंत्री ने कहा कि उनके सास-ससुर की ग़लती थी लेकिन उन्होंने प्रथम श्रेणी में यात्रा करने का भाड़ा जुर्माने के साथ भर दिया है. उन्होंने मीडिया की आलोचना भी की और कहा कि इस घटना के बाद जिस तरह से इस ख़बर को लिखा गया वो अच्छा नहीं था. लालू के ससुर शिव प्रसाद चौधरी और उनकी पत्नी सोमवार को हाजीपुर से सिवान के बीच बेटिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ग़रीब रथ' से एसी की यात्रा भी सस्ती05 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई, हैदराबाद, बंगलौर में होगी मेट्रो07 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस लालू प्रसाद ने दी प्रबंधन की शिक्षा18 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस लालू-राबड़ी के मामले में अदालत का फ़ैसला17 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस एक मुलाक़ात: लालू प्रसाद के साथ20 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस रेल मंत्री के सास-ससुर बेटिकट यात्री13 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||