BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
..देख तमाशा दरियादिल सौदागर का
लालू प्रसाद यादव
विपक्ष के शोर शराबे के बावजूद लालू का अंदाज़ नहीं बदला और उन्होंने कई शेर पढ़े
लालू यादव रेल बजट पेश करने के दौरान विपक्ष के हंगामे के बावजूद अच्छे मूड में थे और उन्होंने अपने चुटीले अंदाज़ में कई शेर पढ़ साथी सांसदों की खूब तालियाँ बटोरीं.

लालू ने रेलवे को 20 हज़ार करोड़ रुपए का लाभ होने की घोषणा करते हुए इसका श्रेय रेलवे कर्मचारियों की मेहनत को दिया और कुछ इस अंदाज़ में उनकी तारीफ़ की,

नवाज़िश है सबकी, करम है सभी का, बड़े फ़ख्र से हम बुलंदी पर आए. तरक्क़ी के सारे मयारों से आगे, नए ढंग लाए, नई सोच लाए.

लालू ने रेलवे को सामाजिक दायित्व को इस तरह बयाँ किया,

माना कि बड़ी-बड़ी बातें करना हमें नहीं आया, मगर दिल पर बड़ी कारीगरी से नाम लिखते हैं.

उन्होंने कहा कि रेलवे के 150 साल के इतिहास में शायद ये पहला वर्ष है, जब रेलवे के खाते में 16 हज़ार करोड़ रुपए हो गए हैं. उन्होंने कहा,

जितना अब तक देख चुके हो, ये तो बस शुरुआत है.
खेल तमाशा आगे देखो दरियादिल सौदागर का.

साधारण श्रेणी के यात्रियों के लिए गद्देदार सीटों की व्यवस्था की घोषणा उन्होंने यूँ की,

बात मैं क़ायदे की करता हूँ, देश के फायदे की करता हूँ.
जिस तरह पेड़ छाया देता है, हर मुसाफ़िर का ध्यान रखता हूँ.

विपक्ष की नारेबाज़ी के बीच ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजनाओं के खुलासे से पहले लालू ने कहा,

हो इज़ाजत तो करूँ बयां दिल अपना,
संजो रखा है मैने रेल का एक सपना.

रेल मंत्री ने माना कि कर्मचारियों की प्रतिबद्धता के चलते ही रेलवे का कायाकल्प हुआ है. उनके लिए कल्याण कार्यक्रमों की घोषणा पर उन्होंने कहा,

जिसने पहुँचाया बुलंदी पर उसे सम्मान दें,
कड़ी मेहनत को उनकी मिलकर मान दें.

लालू ने द्वितीय श्रेणी के किराए में एक रूपए प्रति यात्री की कमी की घोषणा कुछ यूँ की,

दौरे मँहगाई में रेल सस्ती रखी,
पर कमाई में कोई कमी न रखी.

रेल मंत्री ने अपना भाषण भी शेर पढ़कर समाप्त किया. उन्होंने कहा,

हर साल नया साल तरक्क़ी का, प्रगति का.
आपका है साथ तो फिर ये सफ़र जारी रहेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
रेल बजट का स्वागत भी, विरोध भी
26 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
रेल बजट: किरायों में कटौती की घोषणा
26 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
रेल बजट: एक नज़र में
26 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
हंगामे के बीच लालू का रेल बजट पेश
25 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
भारतीय अर्थव्यवस्था: एक नज़र
24 फ़रवरी, 2007 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>