|
मणिपुर में एक उम्मीदवार का अपहरण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हथियारबंद विद्रोहियों ने विधानसभा चुनाव में खड़े एक उम्मीदवार का अपहरण कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि तामेनलांग ज़िले में नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ़ नगालैंड (एनएससीएन) के विद्रोहियों ने पहले कांगपुआनांग पामेई के आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के हथियार छीन लिए और फिर उनका अपहरण कर लिया. पामेई तामेनलांग सीट से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में खड़े हैं. अधिकारियों का कहना है कि विद्रोही सुरक्षाकर्मी के हथियार भी ले गए. हालाँकि अभी तक एनएससीएन की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया है. एनएससीएन पिछले 10 वर्षों से केंद्र सरकार के साथ बातचीत कर रहा है और भारतीय सुरक्षाकर्मियों के साथ उसका संघर्षविराम भी चल रहा है. समर्थन मणिपुर विधानसभा चुनावों में एनएससीएन यूनाइटेड नगा काउंसिल (यूएनसी) के कुछ उम्मीदवारों का समर्थन कर रहा है. जो चार ज़िलों तामेनलांग, उखरुल, सेनापति और चंदेल में अपना किस्मत आज़मा रहे हैं. यूएनसी वृहद नगालैंड राज्य की एनएससीएन की मांग का समर्थन करता रहा है. एनएससीएन मणिपुर के नगा बहुल ज़िलों और नगालैंड को मिलाकर इस राज्य के गठन की मांग करता है. मणिपुर के निवर्तमान मुख्यमंत्री इबोबी सिंह का कहना है कि एनएससीएन चाहता है कि यूएनसी के उम्मीदवार जीतें और इसलिए वह इन चार ज़िलों के अन्य उम्मीदवारों को धमकी दे रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार के अपहरण को लेकर काफ़ी चिंतित है. क्योंकि रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तामेनलांग का दौरा कर रहे हैं. वे वहाँ एक रैली करने वाले हैं. इबोबी सिंह ने कहा कि उम्मीदवारों को और सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. मणिपुर विधानसभा के 48 सीटों के लिए मतदान आठ और 14 फरवरी को हुआ था. बाक़ी के 12 सीटों पर मतदान 23 फरवरी को होना है. | इससे जुड़ी ख़बरें मणिपुर में दूसरे चरण का मतदान ख़त्म14 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मणिपुर में छह पुलिस जवानों की मौत09 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मणिपुर में पहले चरण का चुनाव संपन्न08 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब पुलिस प्रमुख के तबादले का आदेश 20 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस तीन राज्यों में फ़रवरी में होंगे चुनाव29 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस शर्मीला ने प्रधानमंत्री का आश्वासन ठुकराया06 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'विशेषाधिकार क़ानून में सुधार किए जाएंगे'02 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस हड़ताल के बीच मनमोहन की यात्रा02 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||