BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 20 जनवरी, 2007 को 08:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पंजाब पुलिस प्रमुख के तबादले का आदेश
पंजाब की 117 सीटों के लिए 13 फ़रवरी को चुनाव होने हैं और चुनाव प्रचार ज़ोरशोर से चल रहा है
भारत के चुनाव आयोग ने पंजाब में फ़रवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य के पुलिस प्रमुख एसएस विर्क का तत्काल तबादला किए जाने का आदेश दिया है.

पंजाब में 13 फ़रवरी को विधानसभा चुनाव होने है और वहाँ 117 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार पूरे ज़ोरशोर से चल रहा है.

पंजाब में मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी और अकाली-भाजपा गठबंधन के बीच है.

तीन अधिकारियों की सूची माँगी

समाचार एजेंसियों के अनुसार चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ये ज़रूरी है कि विर्क को चुनाव संबंधित कोई भी ज़िम्मेदारी न सौंपी जाए.

भारत के चुनाव आयोग ने पंजाब के मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि वे विर्क की जगह तीन अधिकारियों के नाम उसे भेजे.

समाचार एजेंसियों के अनुसार आयोग के अनुसार चुनावों के संदर्भ में हाल में विर्क की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चिंता जताई गई थी.

पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने चुनाव आयोग के समक्ष आरोप लगाया था कि पुलिस प्रमुख एसएस विर्क का झुकाव सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की तरफ़ है.

शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया था कि चुनाव से पहले विर्क का तबादला किया जाए.

महत्वपूर्ण है कि इससे पहले नौ जनवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालास्वामी ने चंडीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान शिरोमणि अकाली दल की इस माँग को ख़ारिज कर दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
लखनऊ में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक
22 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
बिहार उपचुनाव में एनडीए की जीत
09 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'चुनावी राजनीति में दखल की ज़रूरत'
13 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
यूपी में चुनावी सरगर्मी तेज़ हुई
14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>