|
पंजाब पुलिस प्रमुख के तबादले का आदेश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के चुनाव आयोग ने पंजाब में फ़रवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य के पुलिस प्रमुख एसएस विर्क का तत्काल तबादला किए जाने का आदेश दिया है. पंजाब में 13 फ़रवरी को विधानसभा चुनाव होने है और वहाँ 117 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार पूरे ज़ोरशोर से चल रहा है. पंजाब में मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी और अकाली-भाजपा गठबंधन के बीच है. तीन अधिकारियों की सूची माँगी समाचार एजेंसियों के अनुसार चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ये ज़रूरी है कि विर्क को चुनाव संबंधित कोई भी ज़िम्मेदारी न सौंपी जाए. भारत के चुनाव आयोग ने पंजाब के मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि वे विर्क की जगह तीन अधिकारियों के नाम उसे भेजे. समाचार एजेंसियों के अनुसार आयोग के अनुसार चुनावों के संदर्भ में हाल में विर्क की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चिंता जताई गई थी. पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने चुनाव आयोग के समक्ष आरोप लगाया था कि पुलिस प्रमुख एसएस विर्क का झुकाव सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की तरफ़ है. शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया था कि चुनाव से पहले विर्क का तबादला किया जाए. महत्वपूर्ण है कि इससे पहले नौ जनवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालास्वामी ने चंडीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान शिरोमणि अकाली दल की इस माँग को ख़ारिज कर दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें लखनऊ में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक22 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस उपचुनावों में कांग्रेस को मिली सफ़लता07 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बिहार उपचुनाव में एनडीए की जीत09 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'चुनावी राजनीति में दखल की ज़रूरत'13 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस यूपी में चुनावी सरगर्मी तेज़ हुई14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस जया बच्चन निर्विरोध पहुँची राज्यसभा08 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||