BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 15 फ़रवरी, 2007 को 08:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत में पेट्रोल-डीज़ल हुआ सस्ता
पेट्रोल
पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने से मुद्रास्फ़ीति में कमी आ सकती है
भारत सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें घटा दी है. आज मध्यरात्रि के बाद पेट्रोल दो रुपए और डीज़ल एक रुपया प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा.

पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने गुरुवार को पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में कटौती की घोषणा की है.

माना जा रहा है कि केंद्र सरकार ने तेज़ी से बढ़ रही महँगाई पर काबू पाने के लिए यह फ़ैसला किया है.

इस फ़ैसले के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव घट कर 42 रुपए 85 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल का भाव 30 रुपए 25 पैसे प्रति लीटर हो जाएगा.

इस फ़ैसले से पहले गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पेट्रोलियम मंत्री देवड़ा और वित्त मंत्री पी चिदंबरम के साथ सलाह मशविरा किया.

महँगाई

पेट्रोल और डीज़ल के भाव घटाने का मुद्रास्फ़ीति यानी महँगाई पर क्या असर पड़ेगा ये तो कुछ हफ़्ते बाद ही चल पाएगा लेकिन गुरुवार को ही जारी ताज़ा आँकड़ों के मुताबिक मुद्रास्फ़ीति दर में बढोत्तरी जारी है.

तीन फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में मुद्रास्फ़ीति दर बढ़ कर 6.73 फ़ीसदी हो गई. इससे पहले के सप्ताह में यह 6.58 फ़ीसदी थी.

बढ़ती महँगाई के ख़िलाफ़ केंद्र सरकार पर बाहर से समर्थन दे रहे वामपंथी दलों और मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दबाव बढ़ रहा है.

वामपंथी दलों ने पिछले हफ़्ते चेतावनी दी थी कि अगर महँगाई पर नियंत्रण नहीं हुआ तो वे सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन शुरू करने पर मजबूर हो जाएँगे.

इस बीच तेल कीमतों में कमी का फ़ैसला आने के बाद शेयर बाज़ारों में भी मजबूती दिख रही है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स दोपहर के कारोबार में 250 अंकों की बढ़त के साथ 14 हज़ार 260 अंकों पर पहुँच चुका था.

पेट्रोल-डीजल के भाव घटाने के फ़ैसले से तेल कंपनियों और वाहन कंपनियों के शेयरों की माँग बढ़ी है. ओएनजीसी, रिलायंस, पेट्रोनेट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान मोटर्स और एस्कॉर्ट जैसी कंपनियों के शेयर भाव में उछाल आया है.

इससे पहले केंद्र सरकार ने नवंबर में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें घटाई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
टैंकरों की हड़ताल से तेल की किल्लत
29 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
पेट्रोल और डीज़ल के दाम घटे
29 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
तेल की बढ़ती क़ीमतों पर मसला
16 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>